Haryana Crime News: Young man kidnapped and beaten up in Sonipat, miscreants fled after seeing police
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सोनीपत में बुआ के घर आए युवक का अपहरण कर पीटा
Sonipat Crime News : सोनीपत शहर के विकास नगर में बुआ के घर आए एक युवक को पेट्रोल पंप पर बुलाकर उसके साथ मारपीट कर आरोपित अपहरण कर खेत में ले गए। वहां भी उसकी जमकर पिटाई की गई। पीड़ित के दोस्त की सूचना पर खेतों में पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित मौके से भाग गए। शिकायत पर थाना सेक्टर-27 पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव बिधल के जोनी ने पुलिस को बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करते है। शनिवार को अपनी मुरथल रोड स्थित विकास नगर में अपनी बुआ के घर आया था। इसी दौरान लाठ गांव के ओमबीर उर्फ बारू का फोन उसके पास आया। उसने कहा कि सूरजमल पेट्रोल पंप पर मिलने आओ। जब वह वहां पहुंचा तो वहां लाठ का ही राहुल, बसंत, सचिन, और कृष्ण भी बाइक लेकर मौजूद मिले।
पीड़ित ने बताया कि ओमबीर और राहुल के हाथों में लाठी-डंडे थे। राहुल और ओमबीर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। बसंत और सचिन ने उसे पकड़ लिया। मारपीट कर राहुल और ओमबीर ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया। चारों ने उसे गांव लाठ के खेतों में ले गए। इस दौरान वह उसे डराते-धमकाते रहे। आरोपितों ने उसे डरा-धमका कर 27 सौ रुपये की शराब भी मंगवाई। जब आरोपित उससे मारपीट कर रहे थे तो ये घटना उसके दोस्त पिनाना के जोगेंद्र ने भी देखी। उसने पुलिस क सूचित कर दिया।
पुलिस जब लाट के खेतों में पहुंची तो आरोपित उस् छोड़कर भाग गए। स्वजन ने उस् इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित ओमबीर, राहुल, बसंत और सचिन के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Haryana News Today : युवक को घर बुलाकर हत्या, महिला ने बुलाया था घर, जाने पूरा मामला
Haryana News Today : युवक को घर बुलाकर हत्या, महिला ने बुलाया था घर, जाने पूरा मामला
हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट
Hisar News : हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट, भगाणा गांव का है मामला
अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें । अब हरियाणा न्यूज के पाठक हरियाणा न्यूज टूडे साइट पर जाकर Amazon se आन-लाइन सामान भी खरीद सकते हैं, आप की खरीददारी पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, बल्कि आपके प्रयास से हमें कुछ मेहनताना मिल जाएगा और हमारी टीम ओर बेहतर कार्य करेगी। निष्पक्ष तरीके से
https://www.haryana-news.in