Haryana News, Jind man kidnapped in Kaithal, cash and mobile phone looted
HBN News : जींद के एक व्यक्ति का कैथल में अपहरण कर उससे नगदी व मोबाइल फोन छीन लिया। अपहरणकर्ता बदमाश रात भर व्यक्ति को उसी की कार में घुमाते रहे और जब गाड़ी का तेल खत्म हो गया तो बरवाला के पास छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट जींद निवासी रामकुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को किसी जानकार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार से कुरूक्षेत्र के प्लाजा होटल में गया हुआ था। शादी अटेंड करने के बाद वो रात को करीब एक बजे जब वापस अपने घर जींद आ रहा था कि जब उसकी कार पूंडरी एचपी पेट्र्रोल पंप राजौंद के पास पहुंचा तो …
रामकुमार ने बताया कि कार सवार युुवकों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार अड़ाकर उसकी कार को रूकवा लिया। जब वो नीचे उतरा तो उन्होंने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसी की कार की पिछली सीट पर बैठा लिया। जिसके बाद उन्होंने उसकी जेब में रखे 62 हजार रूपए व मोबाइल फोन छीन लिया। उसके बाद उन्होंने उसके ऊपर शराब डाल दी और वो बेंहौंश हो गया।
पीडि़त ने बताया कि रात भर उसका अपहरण कर कार सवार युवक उसे घुमाते रहे और जब सुबह उसकी गाड़ी का तेल खत्म हुआ तो वो हवेली होटल बरवाला के पास छोडक़र फरार हो गए। बरवाला थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद अनाज मंडी में चोरी, आढ़ती की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर चुराए 8 लाख,