https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

HAU Hisar News : सोनिया दुहन बोली – स्कालरशिप के बदले मिले लठ, न्याय दिलाने तक नहीं बैठेंगे चुप

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 

 

बड़े ही शर्म की बात है कि युनिवर्सिटी गरीब परिवारों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में कटौती

छात्र और टीचर के बीच में जहर घोलकर वीसी ने ऐसे हालात यूनिवर्सिटी में पैदा कर दिए हैं कि प्रोफेसर ने छात्रों को पीटा जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।    

HAU Hisar Student Protest Sonia Duhan News      

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ( HAU Hisar ) में छात्रों की बर्बरतापूर्वक पिटाई को लेकर हरियाणा की क्रांतिकारी नेता सोनिया दुहन ने धरना स्थल पर जाकर छात्रों को समर्थन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस स्कॉलरशिप को काटने को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं वे उनसे सहमत हैं और कहा कि पूरी दुनिया की युनिवर्सिटी हमारे छात्रों को स्कॉलरशिप देकर पढ़ाने के लिए अपने देश में बुलाते हैं और दुर्भाग्य है कि हमारी युनिवर्सिटी गरीब परिवारों से आने वाले छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को काट रही है। ( HAU student protest News )

 

Sonia Duhan ने कहा कि बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए स्कॉलरशिप 10 हजार से बढ़ाना चाहिए। छात्र और टीचर के बीच में जहर घोलकर वीसी ने ऐसे हालात यूनिवर्सिटी में पैदा कर दिए हैं कि प्रोफेसर ने छात्रों को पीटा जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सोनिया दुहन ने कहा कि जहाँ एक ओर युवा अपने भविष्य को लेकर शांतिपूर्वक आवाज़ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन पर लाठीचार्ज करवाना एक लोकतांत्रिक समाज पर सीधा प्रहार है। ( Haryana protest News in Hindi )

img 20250621 wa0012888502371898882207

छात्रों पर इस तरह की बर्बरता और अमानवीयता किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। यह केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि छात्रों – युवाओं की पीड़ा और संघर्ष की आवाज़ है।विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया न केवल निंदनीय है बल्कि शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। मैं पूरी मजबूती के साथ छात्र – युवा साथियों के साथ खड़ी हूँ। हरियाणा सरकार से मांग करता हूँ कि वह मामले की गंभीरता को समझे और तत्काल सख्त कार्यवाही करे। ( Sonia Duhan Narnaund News )

 

गौरतलब है कि 10 जून को हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों की स्कॉलरशिप पॉलिसी में बदलाव को लेकर छात्र वीसी से मिलने जा रहे थे तो उन पर सिक्योरिटी गार्ड्स और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा लाठी चार्ज कर दिया था जिसमें काफी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। काफी राजनीतिक दल इस पूरे प्रकरण पर अपने राजनीतिक चमकाने में लगे हुए हैं। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्षी पार्टियों को झटका देते हुए ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार में युवाओं और छात्रों के साथ कभी भी अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। ( Haryana Weather update )

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास सरकार की तरफ से किए जाएंगे। इस पूरे प्रकरण को समझने के लिए सरकार ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। जो छात्रों से मिलकर बातचीत करेगी और उनकी समस्याओं को समझ कर सरकार तक पहुंचाएगी। इस कमेटी में शिक्षा मंत्री के अलावा जन स्वास्थ्य मंत्री रणवीर सिंह गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार को शामिल किया गया है। ( Abtak Haryana News )

छात्रों और यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुए भी बाद में घायल छात्रों की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी के की सिक्योरिटी गार्ड सहित असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। इस मामले में प्रोफेसर राधेश्याम को निलंबित भी कर दिया गया है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। छात्रों पर दबाव बनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाएं आरंभ की हुई है लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। छात्रों की मुख्य मांग यह है कि उन पर किए गए लाठी चार्ज में शामिल तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को बदल जाए साथ ही यूनिवर्सिटी के वीसी को भी बदलकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

 

 

 

छात्रों की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता, जजपा नेता दिग्विजय चौटाला सहित किसान संगठन और यादव सभा ने भी समर्थन किया हुआ है। सब एक जुबान कह रहे हैं कि जब तक छात्रों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को उनके पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन छात्रों के साथ जारी रहेगा। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह उनके इस मुद्दे को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाएगें।

आपको बता दे की यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अधीन आने वाले कॉलेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के छात्रों का समर्थन करते हुए परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी छात्रों पर दबाव बनाने के लिए धारा 163 लगवाई थी लेकिन उसके बावजूद भी छात्र अपने आंदोलन से नहीं हटे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://eechicha.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading