HDFC Life Policy Fraud accused arrest in Sirsa
Sirsa News Today : सिरसा पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक व्यक्ति से HDFC Life Policy के नाम पर 1.49 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष ने बताया दिनांक 30 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता शमशेर सिंह पुत्र जिले सिंह निवासी अरनियांवाली रोड, शाह सतनामपुरा सिरसा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 6 मई-2025 को उसे मोबाइल नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एचडीएफसी बैंक कर्मचारी बताया और उसकी पत्नी के नाम पर चल रही HDFC Life Policy का हवाला देकर पॉलिसी का प्रीमियम वापिस दिलाने के नाम पर पैसे मांगे।
कॉलर ने व्हाट्सएप नंबर से HDFC Life Policy के नकली कागजात भेजकर विश्वास दिलाया और शमशेर सिंह से कुल 1,49,000 रुपए विभिन्न ट्रांजैक्शनों के माध्यम से ठग लिए। बाद में बैंक में जानकारी करने पर पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है, जिस पर शिकायत दर्ज की गई। थाना साइबर क्राइम सिरसा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच अधिकारी मु.सि. रविन्द्र ने बैंक से प्राप्त नोडल विवरणों के आधार पर ठगी में प्रयोग किए गए खाते का पता लगाया। उक्त खाता निशा पुत्री सत्यपाल सिंह निवासी महावीर इन्क्लेव, उत्तम नगर दिल्ली के नाम पर पाया गया। पूछताछ में सामने आया कि यश पुत्र का फायदा उठाकर निशा का बैंक खाता साइबर ठगी में इस्तेमाल किया।
जांच के दौरान पुलिस ने 10 सितम्बर-2025 को यश पुत्र कुलदीप को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दीपक पुत्र रामशक्ल पासवान निवासी ए-ब्लॉक घडोली ईस्ट दिल्ली को भी काबू किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में HDFC Life Policy साइबर ठगी की साजिश का खुलासा हुआ। आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत













