Hisar Hansi Work From Home Job fraud
घर बैठे पैसे कमाने की जॉब (Hansi Work From Home Job ) का लालच देकर नारनौंद क्षेत्र के युवक से करीब 4 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पीड़ित युवक को ऑनलाइन खाने के ऑर्डर बुक करने का टास्क देकर ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। हांसी साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर घर बैठे Devyani international limited कंपनी में ऑनलाइन पैसे कमाने की जॉब का ऑफर आया। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसके पास व्हाट्सएप मैसेज करने वाले व्यक्ति ने बताया कि घर बैठे पैसे कमाने की जॉब (Hansi Work From Home Job ) का लालच देकर नारनौंद क्षेत्र के युवक से करीब 4 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। करने का मौका मिल रहा है और इस जॉब के तहत प्रतिदिन हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।
प्रदीप ने बताया कि वह उसकी बातों के झांसे में आ गया। उसके बताएं मुताबिक उसने काम शुरू कर दिया और उसे काम के बदले शुरुआत में 16 नवंबर 2024 को 1000 रूपए का कमीशन दिया। उसके बाद मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले ने उसे ऑनलाइन खाने के ऑर्डर बुक करने के टास्क पूरा करने का टारगेट दिया। उसने उनके बताए मुताबिक सभी टास्क पूरे कर दिए और उसकी कुल 3.90 लाख रुपए उनसे लेने थे। लेकिन आरोपित ने उसके साथ कमीशन की धोखाधड़ी कर उसके 3 लाख 90 हजार रुपए ऐंठ लिए।
इस मामले में हांसी साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान जोधपुर जिले के गांव लवा मेघवालों की ढाणियां भेड़िया निवासी पूखराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित केकब्जे से 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.