Hisar Khap Panchayat sammelan news
अब तक हरियाणा न्यूज/ सुनील कोहाड़।
Hisar News: हिसार की जाट धर्मशाला में हिसार के जाट धर्मशाला में कोहाड़ नांगल जाट्टान गौत्र ( Hisar Khap Panchayat ) का दो दिवसीय सम्मेलन 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में खाद की कार्यकारिणी के विस्तार से लेकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ताकि तीनों गोत्रों के लोग जागरुक होकर अपने बच्चों को खेती के साथ-साथ उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान दे पाएं।
Hisar Khap Panchayat : उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के प्रति युवाओं को करेंगे जागरूक
कोहाड़ नांगल जाट्टान गौत्र खाप के प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ ने बताया खाप का दो दिवसीय सम्मेलन 31 जनवरी की सुबह 10:00 बजे हिसार की जाट धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है। इस सम्मेलन में खाप के युवाओं को हमारे संस्कृति और सभ्यता का पाठ पढ़ाया जाएगा। साथी युवाओं को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज करवाने को लेकर भी जागरूक करने पर मंथन किया जाएगा।
कोहाड़ नांगल जाट्टान गौत्र खाप पंचायत में पढ़ाया जाएगा संस्कृति और सभ्यता का पाठ
Hisar Khap Panchayat में हमारे गौत्र से संबंध रखने वाले बच्चे पढ़ लिखकर उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से अपने जीवन में बुलंदियों को छू सके। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता को देखते हुए हम राम राम और नमस्कार खाने की बजाय हेलो हाय अंकल आंटी जैसे शब्दों का अधिक प्रयोग कर रहे हैं। जबकि यह हमारी संस्कृति और सभ्यता में कहीं भी नहीं है। आज के युवा चाचा-चाची, बुआ-फुफा, मामा-मामी के अलावा आजकल भाई भाभी को भी अंकल आंटी पुकारते हैं जो कि गलत है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए और अपने बोलचाल और सभ्यता के अनुरूप ही अपनी भाषा बोलने चाहिए। ताकि हमारी पहचान और हमारी सभ्यता संस्कृति बनी रहे।
खाप के लोगों के सुझावों पर मंथन
उन्होंने कहा कि इस 2 दिवसीय सम्मेलन में श्रोताओं के विचार सुनकर उन पर गहन मंथन किया जाएगा और जो विचार या सुझाव समाज हित में होंगे उन पर गौर किया जाएगा। इसलिए इस सम्मेलन में आने वाले हर व्यक्ति को अपने विचार रखने का मौका देने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि हर किसी के अंदर से अलग-अलग सुझाव आएंगे और जो अच्छे सुझाव और उनके परिणामों को ध्यान में रखते हुए एजेंट में शामिल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गैर राजनीतिक खाप कार्यकारिणी का गठन
उन्होंने कहा कि खाप के इस सम्मेलन में खाप की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी ताकि कार्यकारिणी का गठन करके खाप के एजेंट को गांव गांव और जन-जन तक पहुंच जाए। लेकिन खाप की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्यकारिणी पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगी।