Hisar Narnaund Ugalan village Buffalo chori case
Hisar Narnaund News – नारनौंद क्षेत्र में हुई पशु चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक भैंस चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Hansi News – गांव उगालन में पशु चोरी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
Hansi News – सर्दी के मौसम में हिसार जिले सहित पूरे हरियाणा में पशु चोरी सहित अन्य चोरी की वारदातें बढ़ गई थी। नारनौंद क्षेत्र के गांव उगालन से 21 नवंबर 2024 की रात को नरेश की भैंस,एक कटड़ी व कटड़े सहित कोई अज्ञात चोर तीनों पशुओं को चोरी करके ले गया था। नरेश ने इसकी शिकायत बास थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने दिनांक 21 नवंबर की रात को अपने दोस्तों के मिलकर उगालन निवासी नरेश पुत्र सतबीर के घेर से एक भैंस, एक कटड़ी व एक कटड़ा चोरी कर लिए थे। थाना बास पुलिस ने गांव उगालन में पशु चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी अरशद पुत्र इस्लाम निवासी बागरा जिला मुज्जफ्फर नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में थाना बास पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.