Hisar News : agroha police jua pakda kajla village
Hisar News: हिसार जिले की अग्रोहा थाना पुलिस ने जुआ खेलने के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जुआ के अड्डे से सात लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से 65,600 रुपए बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ युवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते शुरू कर दी है।
गश्त के दौरान मिली पुख्ता सूचना
थाना अग्रोहा में तैनात SI सतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव काजला स्थित एक मकान में कई व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना विश्वसनीय होने पर बिना देरी किए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस के छापेमारी करते ही जुआ खेल रहे लोगों में खलबली मच गई और सभी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। ( हिसार समाचार )
मकान में चल रहा था जुए का खेल
रेड के दौरान पुलिस ने मकान के अंदर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 7 व्यक्तियों को काबू किया। तलाशी के दौरान मौके से ₹65,600 की नकद राशि और जुए में प्रयुक्त ताश के पत्ते बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- ईश्वर
- रघुबीर
- बिजेंद्र कुमार
- अनूप कुमार
- राजपथ
- सुखबीर
- महेंद्र
(सभी निवासी: गांव काजला)
जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बरामद नकदी और ताश के पत्तों को कब्जे में लेकर थाना अग्रोहा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।