Hisar News live: Attack on young man who came to meet his sister, the young man had come from Jhajjar to Hisar to meet his sister
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हिसार की एक कालोनी में अपनी बहन से मिलने आए झज्जर जिले के युवक को हिसार के कुछ युवकों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एचटीएम थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गाँव चिमनी छिनाणा थाना बेरी जि0 झज्जर हाल जयदेव ढाणी निजद हनुमान मन्दिर निवासी दीपक उर्फ दीपु ने बताया कि मैं उपरोक्त नाम पते का रहने वाला हूँ और 9वीं कक्षा पास हूँ, और मार्केटिंग सैल्जमैन का काम करता हूँ, कल दिनांक 11-1-24 को मैं मेरी बहन संगीता से मीलने के लिये इन्द्रा नगर हिसार में अपनी स्कुटी पर सवार होकर जा रहा था गली न. एक इन्द्रा नगर चोक पर मेरे ताऊ का लड़का सुरज पुत्र सुभाष खडा था, शाम करीब 7 बजे जो मैं सुरज से बातें कर रहा था, इतनी ही देर में तरंग वासी इन्द्रा नगर वा दो अन्य साथ थे, जिन्होंने अपने हाथ में बिन्डे लिये हुए थे और आते ही मेरे को मारना पिटना शुरु कर दिया।
दीपक ने बताया कि तरंग ने अपने हाथ में लिया हुआ बिन्डा मेरी बाई टांग पर मारा फिर उन दोनों लड़कों ने भी मेरे हाथ पैर पर बिन्डे मारे फिर मैंने सोर मचाया तो मेरे को जान से मारने की धमकी देकर मोका से अपने-2 बिन्डों सहित भाग गये फिर मेरे को ज्यादा चोटें होनें के कारण मैंने मेरे घरवालों से सम्पर्क किया और मेरे घरवाले मुझे सरकारी हस्पताल हिसार में ले आऐ जहां पर डा. साहब ने मेरे को चोटें होनें की वजह से दाखील कर लिया जो तरंग मेरे से पहले से ही रंजिश रखे हुए हैं, इसलिये अपने साथियों के साथ मिलकर बिना वजह चोटें मारी है, जिनको मैं सामने आने पर पहचान लुंगा।
Hisar News Today : अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, मैडिकल परिसर से दो बाइक चोरी 1