Hisar Tosham Road News : हिसार में सड़कों पर पानी का कब्जा, सड़क धंसने से हिसार तोशाम रोड़ बंद

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Tosham road closed due to road collapse

 

Hisar Tosham road News : हिसार जिले के कई गांवों में जलभराव मुसीबत बन गया है। गांव भोजराज के पास सड़क पर ज्यादा पानी आने से सड़क धंस गई है। इससे तोशाम रोड पर गांव कंवारी से गांव भोजराज तक का रास्ता बंद कर दिया गया है। वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। वहीं आर्य नगर में भी हाईवे पर गड्ढों की भरमार होने के कारण रूट डायवर्ट किया हुआ है। दाहिमा के पास ड्रेन की निगरानी की जा रही है।

 

Hisar Tosham Road News : हिसार में सड़कों पर पानी का कब्जा, सड़क धंसने से हिसार तोशाम रोड़ बंद

भोजराज के पास बैरिकेट लगा दिए गए हैं ताकि Hisar Tosham road से वाहनों का आवागमन ने हो। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर भोजराज और गुंजार के खेतों में जो जलभराव था वह पानी अब मार्ग पर आ रहा है। इस मार्ग पर पहले एक साइड का रोड क्षतिग्रस्त हो गया था। अब बड़े वाहनों के कारण दूसरी साइड का मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस मार्ग पर कोई हादसा न हो इसको लेकर अब लाडवा, सुलतानपुर होकर वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को भेजा जा रहा है।

वहीं गांव मिर्जापुर के पास टूटे नहरी खाल से बह रहे पानी ने 20 ढाणियों को अपनी चपेट में ले लिया। पानी घरों और खेतों में घुस जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि जान बूझकर इसे तोड़ा गया है।

 

ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन के अधिकारी इस घटना की जांच कर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। खेतों और ढाणियों में जमा पानी की निकासी शीघ्र की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले बनी इस खाल के कारण उत्तर दिशा में भरा बरसाती पानी रुका हुआ था जिसके चलते ढाणियां सुरक्षित थी।

वहीं बरवाला क्षेत्र में राणा नहर से निकलने वाले बुगाना धांसू रजवाहे को धांसू गांव के कुछ ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर बीचों-बीच बंद कर दिया है। इस पर बुगाना गांव के किसानों ने कड़ा विरोध जताते हुए पानी निकासी और रजबाहा तुरंत खुलवाने की मांग की है। उनका कहना है कि रजबाहा बंद करने से जलभराव का खतरा और बढ़ जाएगा। बुगाना गांव की पंचायत इस मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा से मिलेगी।

 

कुलाना व खरड़-अलीपुर में जलभराव से बीमारियां फैलने का खतरा

Hisar News : गांव कुलाना और खरड़ अलीपुर इन दिनों जलभराव से जूझ रहे हैं। हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि सैकड़ों घरों में पानी भर गया है और लोग पलायन करने को मजबूर हैं। गांवों के खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। विश्व मानवाधिकार एवं सुरक्षा आयोग के आजीवन सदस्य डॉ. संदीप सिंहमार व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल बरसात का पानी नहीं है, बल्कि पीछे के गांवों का अतिरिक्त पानी और हांसी शहर के सीवरेज का गंदा पानी भी ड्रेनों के माध्यम से यहां पहुंच रहा है। जलभराव के कारण बीमारियों और बीमारी फैलने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत पम्प लगाकर पानी निकासी की जाए, प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए और गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। गांवों की स्थिति हर बीतते दिन के साथ और बिगड़ रही है। लोग अब केवल राहत का इंतजार नहीं बल्कि सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

विधायक ने किया बनभौरी का दौरा बरवाला : विधायक Barwala News : उकलाना से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने गांव बनभौरी का दौरा किया और गांव में फैले जलभराव की भयावह स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण गांव की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि पूरी तरह से जलमग्न है। इससे किसान अपनी फसल बचाने में पूरी तरह असमर्थ हो गए हैं। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि गांव की बस्तियों में पानी भरने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है दिखाई देगा।

 

हिसार जयपुर फ्लाइट शुरू, घंटों का सफर मिनटों में,


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading