Hisar Narnaund: नारनौंद के गांव भैणी अमीरपुर में हैवान बना पति, पत्नी को दांतों से काटा
Hisar Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भैणी अमीरपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को दांतों से बुरी तरह से काटने का मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि उसके शरीर पर उसके पति ने दांतों से बुरी तरह से काट लिया और उसकी बेटी के साथ भी घसीटते हुए मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hisar Narnaund : पितृ के स्थान पर दीवा लगाने बेटी के साथ पहुंची थी महिला
अस्पताल में उपचाराधीन स्वीटी ने बताया कि जब वो अपनी ससुराल में खेत में पितृ के स्थान पर दीवा लगाने बेटी के साथ पहुंची तो उसके पति ने उसे पकड़ लिया। स्वीटी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति इतना हैवान बन गया कि उसके शरीर को दांतों से काट लिया। दांतों के काटने की वजह से उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए। स्वीटी ने पुलिस को बताया कि उसने और उसकी बेटी ने बड़ी मुश्किल से उनके चुंगल से बचकर अपनी जान बचाई। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम और अपने मायके में दी। सूचना मिलती है पुलिस और उसके मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया। ( Narnaund News Today )
सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरी खबर
हिसार के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन स्वीटी ने बताया कि वह हांसी के नजदीकी गांव देपल की रहने वाली है। उसकी शादी सन 2002 में नारनौंद क्षेत्र के गांव भैणी अमीरपुर निवासी सतीश के साथ हुई थी। सतीश 97 एकड़ कृषि भूमि का मालिक है। शादी के बाद उसके तीन बच्चे पैदा हुए जिनमें से दो बेटी और एक बेटा है। शादी के बाद पता चला कि उसका पति सतीश शराब पीने का आदी है और शादी के कुछ समय बाद ही है उसके साथ मारपीट करने लगा था परंतु है सब कुछ सहन करती रही। ( Hansi News Today )
Hisar Narnaund News : शराब पीकर करता था पति मारपीट, गुजारा भत्ता लेने के लिए कोर्ट में याचिका दायर

स्वीटी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सन 2020 में उसके पति ने उसके साथ बहुत मारपीट की जिससे वह बहुत जख्मी हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा साथ ही इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसके पति को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद वह है अपने मायके पिता के घर देपल में अपने बच्चों के साथ रह रही है। काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उसके पति और ससुराली जनों ने उसे वापस लाने और अपनी ग़लती का कोई एहसास नहीं हुआ और ना उसे व बच्चों को वापस घर लाने का कोई प्रयास नहीं किया। जिसके बाद उसने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए गुजारा भत्ता लेने की यॉट का अदालत में जाहिर कर दी। उसका केस कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन अभी तक उसके प्रति की तरफ से बच्चों के पालन पोषण के लिए कोई खर्च नहीं दिया गया। पिछले 5 सालों से उसका और उसके बच्चों का सारा खर्च उसके पिता ही बहन करते आ रहे हैं और वह भी एक छोटे से जमीदार हैं। ( Hansi Crime News in Hindi )
सास ने फोन कर पूजा पाठ करने गांव बुलाया

स्वीटी ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार 29 जून को उसकी सास का फोन आया कि पहले जो गलती हो गई हो गई अब उन्हें माफ कर दे। तुमने गांव के दादा खेड़ा और खेत में काफी समय से दीवा नहीं लगाया है और तुम बच्चों के साथ आकर दोनों जगह पूजा करने आ जा। वह सास की बातों में आकर गांव में आ गई। गांव के दादा खेड़ा पर दवा लगाने के बाद वह खेत में बने पितृ के स्थान पर पहुंची। ( Hissar Narnaund Bhaini Amirpur wife bitten with teeth )
पति, सास ससुर पर भी मारपीट का आरोप
स्वीटी ने बताया कि उसके पति का मकान हांसी जींद रोड़ पर गांव भैणी अमीरपुर के बस स्टैंड के पास खेत में ही है और उसे देखकर उसका पति सतीश, सास ओमपति और ससुर मांगेराम भी पितृ के स्थान के पास पहुंच गए। उन तीन उन्हें उन्हें पकड़ लिया और उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। जब उसकी बेटी बचाव करने के लिए आई तो उसके साथ ओम पति ने उसके बाल पड़कर घसीट दिया और उसके साथ मार पिटाई की। स्वीटी का आरोप है कि उसके पति ने अपने दांतों से उसे बुरी तरह से काट लिया। जिससे उसके शरीर पर 15 से ज्यादा दांतों के काटने से जख्म हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया केस
नारनौंद थाना पुलिस ने अस्पताल में उपचाराधीन स्वीटी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके दिए गए बयान के आधार पर उसके प्रति सतीश स ओमपति और ससुर महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.