Illegal pistol youth arrested fatehabad police success
आरोपी से 12 बोर का देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद
Fatehabad SP सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए रतिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 12 बोर का देशी पिस्तौल ( Illegal pistol ) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ( Ratia News Today )
सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम मुख्य सिपाही दिनेश कुमार के नेतृत्व में अपराध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए गांव नंगल से ब्राह्मणवाला की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गांव लठेरा के पास एक युवक पुलिस गाड़ी को देखकर संदिग्ध अवस्था में भागने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर काबू किया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान गांव ब्राह्मणवाला निवासी आशीष उर्फ चतरा पुत्र पाली सिंह के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी लोअर की जेब से एक लोडेड 12 बोर देशी पिस्तौल ( Illegal pistol ) तथा एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
Illegal pistol रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ थाना सदर रतिया में अभियोग संख्या 195 दिनांक 01.11.2025, धारा 25/54/59 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















