Jewelery Stolen From Hisar : बंद मकान से जेवरात चोरी मामले में दो गिरफ्तार
Hisar News : हिसार जिले के लांधड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान में सेंध लगाकर मकान में रखें सोने के आभूषण चोरी ( Jewelery Stolen From Hisar ) कर लिए। अग्रोहा थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितो ने चोरी किए गए आभूषणों को गिरवी रखें उन पर लोन ले लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से एक को जेल भेज दिया जबकि दूसरे को पुलिस रिमांड पर दिया गया है।
प्रकरण की जांच कर रहे उप निरीक्षक भूप सिंह ने बताया कि दिनांक 03 जुलाई 2025 को गांव लांघड़ी निवासी दिलीप सिंह ने थाना अग्रोहा में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि जब वह अपने परिवार सहित खेत गया हुआ था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर से सोने की अंगूठी, कान की बालियाँ, तबीजी आदि आभूषण चोरी कर लिए। ( Agroha News Today )
शिकायत के आधार पर थाना अग्रोहा में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। अग्रोहा पुलिस ने गांव लांघड़ी स्थित मकान से आभूषण चोरी के मामले में दो युवकों को काबू कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि उन्होंने ही गांव के मकान से जेवरात चुराए है और उन जेवरात को गिरवी रख कर gold loan लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव लांघड़ी निवासी कुणाल व मनोज उर्फ टोपी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित कुणाल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि आरोपित मनोज उर्फ टोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Jewelery stolen from Hisar Landhari village house
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.