,

Jind Bhiwani Road jaam: नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने लगाया जाम, देर शाम सड़क पर बैठे ग्रामीण, जाने वजह | Narnaund News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 बिजली कटौती से परेशान लोगों ने Jind Bhiwani Road jaam किया, दिन भर उमस भरी गर्मी से लोगों का टूटा सब्र का बांध

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद में उमस भरी गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं और ऊपर से बिजली कटौती की वजह से बुजुर्गों और बच्चों का बूरा हाल है। बिजली किल्लत की समस्या को लेकर बास अकबरपुर के ग्रामीणों ने जींद भिवानी मार्ग पर जाम ( Jind Bhiwani Road jaam )  लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

 

बिजली ट्रांसफार्मर में आए फाल्ट को ठीक करने नहीं पहुंचे कर्मचारी, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव बास अकबरपुर स्थित एक निजी स्कूल के पास बिजली ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। जिसकी वजह से गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट की सूचना उन्होंने बिजली कर्मचारियों को कई बार दी परंतु कोई भी बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए नहीं पहुंचा। दिन भर बुजुर्ग और बच्चों का उमस भरी गर्मी की वजह से बुरा हाल हो गया। ( Hansi News in Hindi )

 

ग्रामीण बोले बिजली न आने से पीने के पानी से लेकर पशुओं के चारे का गहराया संकट

बिजली कर्मचारियों द्वारा शाम तक भी बिजली में आए फाल्ट को ठीक नहीं करने से उनके घरों में पीने के पानी की किल्लत सहित घर के अन्य कार्यों सहित पशुओं का चारा काटने की भी समस्या पैदा हो गई। जब बिजली कर्मचारियों का बिजली फल ठीक करने को लेकर कोई रुझान सब दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों के सब्र का बांध शनिवार के शाम को टूट गया। ( Hansi Road jaam News )

 

दिन भर बिजली आने का इंतजार करने के बाद शनिवार शाम को ग्रामीणों ने Jind Bhiwani Road jaam किया

बिजली समस्या से परेशान गांव के पुरुष और महिलाएं एकत्रित हुई और बच्चों सहित Jind Bhiwani Road jaam कर सड़क पर आकर बैठ गए। ग्रामीणों के सड़क पर बैठने की वजह से जींद भिवानी मार्ग पर जाम लग गया। हाईवे पर जाम लगने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम लगने की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगाए बैठे ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया।

 

एसएचओ ने बिजली निगम के एसडीओ को बुलाया मौके पर

लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि घरों में बिजली ना होने की वजह से उनके घरों में कोई काम नहीं है। जब हुआ घर पर जाते हैं तो उनके पशु भी चारे के लिए उनकी तरफ देखते हैं लेकिन वह बेबस चारा नहीं कटने की वजह से उन्हें नहीं डाल पा रहे। वहीं घरों में बिजली आपूर्ति न होने की वजह से बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से तंग हो गए हैं और अब वह सब Bhiwani Jind Road पर ही रात बिताएंगे। ( Narnaund Bass village Road jaam News )

 

ग्रामीणों के रुख को देखकर थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बिजली निगम के एसडीओ से संपर्क किया। सूचना मिलते ही मुंढाल बिजली निगम के एसडीओ राजेश बामल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी लेकिन ग्रामीण तब भी नहीं माने।

 

बिजली निगम के एसडीओ ने कर्मचारियों को लगाई फटकार

उसके बाद बिजली निगम एसडीओ राजेश बामल ने बिजली कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। बिजली निगम के एसडीओ की फटकार के बाद बिजली कर्मचारी गांव में पहुंचे और ट्रांसफार्मर में ई फाल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति पहल की। इसके बाद ग्रामीणों ने Jind Bhiwani Road jaam सड़क पर लगे जाम को खोल दिया और कुछ ही देर बाद ट्रैफिक सामान्य हो गया। ( Narnaund Road jaam News )

 

खेल महाकुंभ में नारनौंद के खिलाड़ियों का दबदबा, आठ खिलाड़ियों का चयन,


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading