Jind News in Hindi : फाइनेंसर से तंग आकर व्यक्ति ने निगली सल्फास, मरने से पहले बनाई वीडियो

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News in Hindi: Fed up with the financier, and person swallowed sulphas, made video before dying

Haryana News Today : जींद में एक व्यक्ति ने फाइनेंसर से परेशान होकर सल्फास की गोली खाने का मामला सामने आया है। सुसाइड करने से पहले फाइनेंसर से तंग व्यक्ति ने अस्पताल में एक वीडियो बनाकर आरोपितों के नाम भी लिए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव चाबरी निवासी पवन कुमार ने करीब ढाई साल पहले फाइनेंसर से कुछ पैसे दिए थे और बताया जा रहा है कि उसने फाइनेंसर के मूल पैसे तो लौटा दिए लेकिन ब्याज नहीं लौटा पाया। इसके बाद फाइनेंसर लगातार उसे उनके पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे और वह उनके पैसे चुकता करने में असमर्थता बता रहा था।

पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी सोनिया ने बताया कि उसके उसके पति पवन जींद के इंडस स्कूल के पास बाजार में नाई की दुकान चलाता था। उसके पति ने करीब ढाई साल पहले कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे और कुछ समय बाद ही उनके पूरे पैसे वापस कर दिए थे लेकिन वह ब्याज नहीं दे पाया था। परंतु फाइनेंसर उस पर लगातार ब्याज के रुपए देने के लिए दबाव बना रहे थे। जिसकी वजह से इंडसइंड बैंक से लोन लेने के लिए वहां पर लगे कर्मचारी शुभम मोड़ को 56 हजार रुपए दिए थे। लेकिन काफी दिन बैंक के चक्कर काटने के बाद भी उनका लोन नहीं हुआ।

उसके पति पवन के पास जिसकी वजह से सिवाह गांव निवासी मनजीत, सचिन पुत्र रणबीर और मेहरड़ा गांव निवासी सचिन, अशोक नैन निवासी अर्बन एस्टेट उसे तंग करते थे और लगातार उसे पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे जिससे उसका पति काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था और उसने रविवार के शाम को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।

सोनिया ने बताया कि उसके पति ने जब गोली खाने की बात बताई तो उसने तुरंत ही अपने पति पवन को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई उसे लगातार उल्टियां होने लगी। इसी दौरान उसने एक वीडियो बनवाया। जिसमें उसने अपनी पूरी आपबीती बताई और साथ ही सभी आरोपियों के नाम भी बताए।

फाइनेंसर घर आकर देते थे धमकियां

मृतक ने मरने से पहले बनाए वीडियो में बताया की मनजीत ने रजबाहा रोड पर फाइनेंस का ऑफिस खोला हुआ है और सचिन ने सब्जी मंडी पर ही कार्यालय खोला हुआ है। ये दोनों ही लोग कई बार उनके घर आकर धमकी देने के साथ साथ गाली गलौज भी किया करते थे। जिसकी वजह से पवन कुमार काफी परेशान रहने लगा था।

ब्याज भरने के लिए ले रहा था दूसरा लोन धमकियों से परेशान होकर पवन ने दूसरा लोन लेने की सोची और इसके लिए उसकी मुलाकात हुई। इंडसएंड बैंक के शुभम मोर ने लोन दिलाने के नाम पर पवन से 56 हजार रुपए ले लिए। कई समय बीत जाने के बाद भी जब लोन नहीं मिला तो पवन बैंक गया लेकिन शुभम ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पवन ने कई बार बैंक के चक्कर लगाए लेकिन उसे लोन नहीं मिला और गोली खाने की वजह से कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान ही पवन की मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों पर मामला किया दर्ज

पति की मौत के बाद सोनिया ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और पुलिस को मरने से पहले बनाया गया पति का वीडियो भी दिखाया। जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मनजीत निवासी सिवाहा, सचिन निवासी गांव सिवाहा, मेहरड़ा गांव निवासी सचिन, अर्बन एस्टेट निवासी अशोक नैन, बैंक कर्मचारी शुभम नैन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading