Jind News Today: Student, married woman and young woman missing from Jind.
हरियाणा न्यूज जींद : जींद सदर थाना क्षेत्र के गांव से आईटीआई में कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही एक छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। वहीं पास के ही गांव से एक विवाहिता भी बिना बताए घर से कहीं चली गई। इसके अलावा पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। ( Jind Haryana News)
पुलिस को दी शिकायत में जींद रेलवे स्टेशन के नजदीकी गांव की महिला ने बताया कि उसकी बेटी 12वीं पास करने के बाद आईटीआई से कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। रात को वह सब खाना खाकर अपने घर में सो गए थे और जब सुबह उठकर देखा तो बिस्तर से उसकी बेटी गायब मिली। उन्होंने इसकी काफी तलाश की परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। घर जाकर उसके कागजात चेक किया तो उसका आधार कार्ड डीएमसी सहित अन्य कागजात गायब मिले। ( Jind News Hindi)
वही जींद सफीदों रोड़ के गांव की व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 17 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे बिना बताए घर से कहीं पर चली गई है। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तमाम रिश्तेदारियों को जान पहचान की जगह में तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। ( Haryana News Today)
इसके अलावा पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। लापता युवती के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी और बताया कि उसकी बेटी की उम्र 20 साल है और उसने करीब दो महीने पहले रोडवेज से हैवी लाइसेंस बनवाने की ट्रेनिंग ली थी। उसकी बेटी 16 जुलाई की रात को करीब 2 बजे बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। (safidon Jind news)
जींद सदर थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर आईटीआई की छात्रा और महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके उनके तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आपका छात्र और महिला का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस ने भी युवती के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। ( latest News Haryana)
Today Latest News Haryana: –
आदमपुर नगर पालिका टूटी, अब आदमपुर में दोबारा बनेगी गांव की सरकार,
Jind Crime News: पिल्लू खेड़ा मंडी में घर के बाहर सो रहे डेंटर पर तेजधार हथियार से हमला,
तफ्तीश करने गई रोहतक पुलिस टीम पर हमला, लाठी डंडों से पुलिस पर हमला,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.