jind police arrest liquor smugglers lahan seized
Jind Abtak News : जींद पुलिस ( Jind Police ) की अलग-अलग टीमों ने गांव में छापेमारी का अलग-अलग स्थान से भारी मात्रा में पट तरीके से शराब निकालने का सामान जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस तीन अलग-अलग जगह पर तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है लेकिन अभी तक तीसरा मामला मीडिया के सामने नहीं आया है।
माण्डी कलां से भारी मात्रा में शराब निकालने का लाहन बरामद
मामले की जानकारी देते हूए पुलिस प्रवकता ने बताया की थाना उचाना की टीम के बराये गश्त पडताल जुराईम बस अड्डा गांव माण्डी कला मौजूद थे कि मुख्बर खास ने मिलकर सुचना दी कि प्रदीप वासी माण्डी कला से कमालपुर रोड पर अपने खेत मे बने कोठा मे शराब नजायज निकालकर बेचने का धंधा करता है। अगर उसके खेत मे फोरी रेड की जावे तो काफी मात्रा नजायज वा लाहन सहित काबू आ सकता है। नियमानुसार प्रदीप वासी माण्डी कला के खेत में बने कोठा की तलाशी ली।
कोठा में तलाशी के दौरान दो ड्रम प्लास्टिक बा रंग नीले जो दोनो ड्रम नीला प्लास्टिक जिनके मध्य से कट व दोनो ट्रमो पर कट्टे बोरी से ढके हुए थे। तैयार किए गए लाहण से नाजायज शराब निकालने का सामान कोठा में रखा हुआ मिला। कोठा में काफी मात्रा मे प्लास्टिक की काफी बोतले मिली। पुलिस ने बरामद लाहन के दोनो ड्रमो को मापा तो एक ट्रम में 160 लीटर लाहन व दुसरे ड्रम में 140 लीटर कुल दोनो ड्रमो में 300 लीटर लाहन हुआ। जो बरामदा लाहनो को उन्ही ड्रमो मे वापिस डालकर दोनों ड्रमो कब्जा पुलिस मे लिया गया।
आरोपी प्रदीप वासी माण्डी कला खिलाफ मुकदमा न. 375 दिनाकं 04-12-25 जेर धारा 61-04-20 हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम 2020 का किया जाकर नियामानुसार आगमी कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
हमीरगढ़ गांव से अवैध शराब निकालते हुए काबू
वहीं दूसरे मामले में थाना गढी की एक टीम SI राजेश कुमार के नेतृत्व मे बराये गस्त पडताल नजदीक लोन बस अड्डा थे की मुखबर खास ने बजरिया फोन सुचना दी कि प्रदीप उर्फ वासी राय सिह पत्ती गांव हमीरगढ के खेत कोठा मे नाजायज शराब रखी है । सुचना पाकर पुलिस टीम मौका पर पहुची जो कोठा के पास एक व्यक्ति हाजिर मिला जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम प्रदीप उर्फ मिटु वासी राय सिह पत्ती गांव हमीरगढ बतलाया जो कोठा को चैक किया तो कोठा में एक कैनी प्लास्टिक बा रंग नीली मिली जिसका ढक्कन खोल कर चैक किया तो कैनी प्लास्टिक में शराब नाजायज की गन्ध आई जो बरामद नाजायज शराब को
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















