सामान सहित ट्रक चोरी के मामले में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक बरामद
Hisar News : हिसार की जिंदल सुप्रीम कंपनी से ट्रक में माल लोड करके जयपुर जा रहा ट्रक लोड माल सहित रास्ते में चोरी हो गया। सदर थाना हिसार में दर्द मामले में कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस ने रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव भ्रांत निवासी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी अभी तक पुलिस की तरफ से बाहर है। पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Jindal Supreme Company Hisar Truck Chori News
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक नवीन कुमार ने जानकारी दी कि आरोपित ट्रक ड्राइवर अमरदीप ने 10 मई 2025 को हिसार स्थित जिंदल सुप्रीम कंपनी से जयपुर के लिए माल लोड किया था। लेकिन आरोपी ट्रक को जयपुर न ले जाकर अपने एक साथी की सहायता से उसमें भरा माल अन्य किसी को बेच कर ट्रक सहित फरार हो गया था।
सुंदर नगर हिसार निवासी विनोद कुमार ने आरोपित चालक अमरदीप के खिलाफ ट्रक और माल लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान अमरदीप निवासी गांव भारणा, तहसील महम के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के उपरांत उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर के कब्जे से चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.