Kaithal News Today : चीका में सिलेंडर ब्लास्ट में दो की मौत : Cheeka Gas Cylinder Blast के सुराग ढूंढने में लगी रही जांच टीमें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Kaithal News Today: Two killed in Cheeka cylinder blast: Investigation teams engaged in finding clues of cheeka gas cylinder blast

Kaithal News Today : चीका स्थित बलबेहड़ा रोड पर 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट ( Cheeka gas cylinder blast ) होने से हुए हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई। जबकि पूरा परिवार घर से बेघर हो गया। इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है। cheeka Gas Cylinder blast को लेकर दूसरे दिन भी प्रशासन की टीमें मलबे से सिलेंडर ब्लास्ट के सबूत जुटाने में लगी रही। प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मदद की और किसी भी घटना से निपटने व मदद के लिए चीका पुलिस ने 4 पुलिस कर्मियों की घटनास्थल पर ड्यूटी भी लगाई है।

screenshot 2024 1106 0800235783112127376195183
Cheeka Gas Cylinder Blast : मलबे को हटाते हुए जेसीबी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस जहां कल घटना के दिन भी पीड़ित परिवार की मदद में लगी रही, वहीं आज भी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद रहे। जे.सी.बी. के माध्यम से मलबा आदि हटाया जा रहा है तथा पुलिस स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है, ताकि कहीं मकान का कोई और हिस्सा किसी के लिए नुक्सानदायक न बन जाए।

इस बीच नगरपालिका सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी भी पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं और जे.सी.बी. के माध्यम से मलबा हटाकर जगह की साफ किया जा रहा है, ताकि दोबारा से पीड़ित परिवार अपने रहने के लिए बसेरा बना सके।

हादसे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने मलबे में दबे सी.सी.टी.वी. कैमरे की डी. वी. आर. भी अपने कब्जे में ली है, ताकि Cheeka Gas Cylinder Blast घटना का कोई सुराग मिल सके। बता दें कि गत दिवस सुबह-सवेरे गैस सिलेंडर फटने से पूरे मकान की छतें तथा दीवारें गिर गई थीं, जिसके चलते 2 लड़कियों की मौके पर मौत हो गई थी और परिवार के 3 लोग घायल हो गए थे।घायलों की हालत खतरे से बाहर है तथा 2 को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

दूसरे दिन भी पूरा परिवार रहा सदमे में

जिस परिवार के साथ इतनी बड़ी घटना घटी है, उनकी हालत देखकर यह लग रहा है कि परिवार का इससे उभरना मुश्किल है। एक साथ 2 चिताएं जलती देखकर परिवार के लोग काफी सदमे में नजर आए और स्थानीय लोगों की भीड पीडित परिवार के लोगों को संभालने में लगी हुई थी। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए आज पूरा दिन लोगों का तांता लगा रहा।

इंडियन ऑयल की टीम भी पहुंची घटनास्थल पर

चीका में गैस सिलेंडर फटने की घटना की सूचना पाकर इंडियन ऑयल की टीम भी आज मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इंडियन ऑयल की टीम के आधा दर्जन लोगों ने काफी बारीकी से फटे हुए सिलैंडर की जांच की और उसके टुकड़े जांच के लिए साथ ले गए।

पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

गैस सिलेंडर फटने की घटना के बाद पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। उन्होंने पीडित परिवार को सरकार से हर प्रकार की सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया। पूर्व विधायक ने कहा कि यह काफी दुखदायी घटना है और इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री को भी दे दी है। जैसे ही सरकार की ओर से कोई मदद आएगी, पीड़ित परिवार को सूचित करेंगे।

पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है प्रशासन : डी.एस.पी.

घटना के दूसरे दिन डी.एस.पी. गुहला कुलदीप सिंह और चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने आज फिर मौके का मुआयना किया और राहत कार्य शुरू करवाया। डी. एस. पी. कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम द्वारा सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर गई है। पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन खड़ा है तथा हरसंभव मदद की जा रही है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading