Kaithal Padla Car Accident Man Died
Kaithal News : कैथल जिले के गांव रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह काफी दूर जा गिरा। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह घटना गांव के शिव मंदिर के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद कार चालक ने एक बार तो गाड़ी रोकी, लेकिन फिर मौके से फरार हो गया। पाडला गांव सड़क हादसे में करीब 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
गांव के ही रत्न सिंह ने बताया कि जब वह अपनी दुकान में बैठे थे तो उन्होंने जोरदार आवाज सुनी। बाहर आकर देखा तो एक व्यक्ति सड़क पर मृत पड़ा था। उन्होंने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही Kaithal Police टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सदर थाना के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने रत्न सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रैफिक रूल्स तोड़ती हुई पुलिस,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.