Lovers Suicide in Green field hotel Kaithal
कैथल के ग्रीन फील्ड होटल में प्रेमी जोड़े का सुसाइड – शादी के खिलाफ थे परिजन
Kaithal Pundri Breaking News : कैथल जिले के पुंडरी के ग्रीन फील्ड होटल में उस समय हड़कंप का जहां एक होटल में रुके प्रेमी जोड़े ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड (Lovers Suicide ) कर लिया। यह प्रेमी जोड़ा घर से भाग कर होटल में रुकने के लिए आया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। लड़का लड़की अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं लेकिन उनके परिजन इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कैथल के पुंडरी स्थित ग्रीनफील्ड होटल में 16 सितंबर को एक लड़का लड़की ने कमरा किराए पर लिया था। कमरा बुक करने के बाद दोनों होटल के कमरे में चले गए। दोपहर को करीब 2:00 होटल के उसे कमरे से आवाज आने लगी। जहां पर युवक युवती रहने के लिए आए थे। होटल के स्टाफ ने बताया कि जब आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उन दोनों ने सल्फास की गोली खाली है। जिसके कारण दोनों की हालत काफी बिगड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। लड़के के गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया लेकिन उपचार के 9 घंटे बाद युवक की भी मौत हो गई। ( Lovers Suicide in Kaithal )

इसकी सूचना मिलते ही पुंडरी थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और होटल का के कमरे का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक लड़का लड़की की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। तब पता चला कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार इसके खिलाफ था। इसलिए दोनों घर से भाग कर होटल में कमरा बुक करने के रहने आए थे। जहां पर दोनों ने आत्महत्या कर ली। ( Lovers Suicide in pundri)
मृतक युवक कैथल जिले के गांव करोड़ा निवासी 20 वर्षीय सुखविंद्र व हाबड़ी निवासी 18 वर्षीय युवती घर से भाग कर Green field Hotel Pundri Kaithal में रहने के लिए आए थे और दोनों ने अज्ञात परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया। पुलिस Lovers Suicide करने के कारण तलाश करने में लगी हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक दोनों Lovers Suicide के स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं। इस मामले में पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ-साथ होटल के स्टाफ से भी लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है।
होटल स्टाफ में जब दोनों को जहरीला पदार्थ खाए हुए देखा तो उन्होंने तुरंत थी इसकी सूचना पुंडरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुंडरी पुलिस से बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस के आने का भी इंतजार नहीं किया और दोनों को अपनी गाड़ी में लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया जबकि लड़के की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात को मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों घर से भाग कर Green field hotel pundri में रुकने के लिए आए थे क्योंकि वह दोनों शादी करना चाहते थे और उनके परिजन इस शादी के खिलाफ थे।
इस संबंध में जांच अधिकारी बहादुर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्रीन फील्ड होटल में एक लड़के और लड़की ने सल्फास खाली है और उनकी तबीयत काफी बिगड़ी हुई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। करीब 9 घंटे के बाद लड़के के भी उपचार के दौरान मौत हो गई। लेकिन पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है और उनकी हत्या के कारणों की तलाश की जा रही है। ( Kaithal Lovers Suicide News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












