Karnal CIA Police NDPS Act Case 2 aaropi girftar
आरोपियों के कब्जे से कुल 190 किलो ग्राम डोडा पोस्त व एक ट्रैक्टर किया बरामद
Karnal News : करनाल पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने दो अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 190 किलोग्राम डोडा पोस्ट सहित एक ट्रैक्टर भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में टीम द्वारा उप निरीक्षक पवन कुमार की अध्यक्षता में उपलाना रोड असंध से करनाल जिले के असंध क्षेत्र के गांव ठरवा माजरा निवासी पवन कुमार को 30 किलो ग्राम डोडा पोस्त व साथ में एक ट्रैक्टर सहित काबू किया गया। व आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में जांच इकाई द्वारा सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा गांव बांसा निवासी बलविंदर पुत्र गुरु चरण सिंह को काबू किया गया व कब्जे से 160 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। साथ ही एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनों मामलों में जांच इकाई द्वारा गहनता से पूछताछ व नशे के इस कारोबार में संलिप्त आरोपियो के अन्य साथियों की संलिप्ता बारे में जानकारी के लिए मामलो में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














