Karnal Haryana News: Bike rider snatched the chain of the youth and escaped, and youth was standing outside the house with the child
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!करनाल के सेक्टर-8 में मकान के बाहर बच्चे को गोद में लेकर खड़े युवक से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-नौ चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है।
सेक्टर-आठ निवासी परीक्षित भार्गव ने बताया कि वह सोमवार शाम 6:40 बजे उनके घर से जा रहे मेहमानों को छोड़ने के लिए मकान के गेट पर खड़ा था। उनके गोद में बच्चा था। पास ही उनकी पत्नी और मां भी खड़ी थी। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। जैसे ही बाइक सवार उनके पास से गुजरे तो बाइक को धीमी करके पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से दो तोले सोने की चेन झपट ली।
चेन झपटते ही बदमाश ने बाइक की स्पीड तेज की और भागने लगा। उन्होंने पीछे से आ रहे एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगाया था। जबकि पीछे बैठे बदमाश का चेहरा खुला था। दोनों बदमाशों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। पीड़ित ने बताया कि लूट की यह वारदात उनके मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है।