Kurukshetra Shahabad Liquor contractor Shantanu shot dead
कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में शुक्रवार रात को शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। भारी मार्केट में हुई गोलाबारी के कारण वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हत्या की सूचना मिलती है पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदार चंडीगढ़ जा रहे था। लोगों के भाई के चलते बदमाश अपनी बाइक मौके परी छोड़कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के रहने वाला शांतनु पिछले काफी समय से कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद एरिया में शराब ठेकेदारी का कार्य संभाल रहा था। शुक्रवार की रात को शांतनु कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था। उसने शाहबाद में पहुंचने पर सिगरेट पीने के लिए मीना मार्केट में अपनी कार रोकी थी। जब शांतनु सिगरेट लेकर उसके कष लग रहा था तभी वहां पर दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने ठेकेदार पर 7-9 राउंड फायर किए। बदमाशों की गोली लगने के कारण शांतनु गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।
मार्केट में अचानक हुई गोलाबारी का कारण अफरा तफरी मच गई। हालांकि लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का काफी प्रयास किया और पकड़ भी लिया था। लेकिन बदमाश किसी तरह लोगों के चुंगल से छूटकर बचने के लिए लेकिन अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पिस्टल के बल पर सड़क से जा रहे एक बाइक सवार की बाइक छीनकर घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए।
गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल शराब ठेकेदार शांतनु को मोहड़ी के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, डीसीपी राजकुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया।
बताया जा रहा है कि शांतनु ने शाहाबाद क्षेत्र के 18 शराब ठेके लिए हुए थे जिनमें से शाहाबाद कस्बे के दो मैंन शराब ठेके भी शामिल थे। शांतनु के द्वारा लिए गए शराब टेक की कुल बोली 18 करोड रुपए लगी थी और वह हाईवे 44 वाले अपने शराब को शहरी क्षेत्र में शिफ्ट कर रहा था। क्योंकि हाईवे पर शराब ठेके चलाने की अनुमति केवल 12 जून तक ही थी। सोनीपत जिले का रहने वाला शांतनु शाहबाद में एक किराए के मकान में रहता था जबकि वीडियो करेले के पास उसने अपना कार्यालय बनाया हुआ था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















