Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सिल्वर अपार्टमेंट में आगजनी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने पांच सदस्यीय जांच टीम का किया गठन
गहनता से जांच करते हुए सात दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
Latest News in Hisar :
स्थानीय अर्बन एस्टेट के समीप सिल्वर अपार्टमेंट में आगजनी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने एक पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।
उपायुक्त अनीश यादव ने जन सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा घटना के कारणों का पता करने के लिए हिसार की उपमंडलाधीश ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए व्यापक जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान कमेटी के सदस्य अपार्टमेंट काम्पलैक्स में अग्रि सुरक्षा प्रबंधों की उपलब्धता के साथ-साथ इस चीज का भी मुल्यांकन करेंगे की बिल्डिंग का डिजाइन और ढांचा सक्षम प्राधिकारी द्वारा मंजूर किए गए नियमों के अनुरूप है या नहीं।
कमेटी सदस्य निर्माण के नियमों, सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में कारणों तथा उल्लघनाओं का भी पता लगाएंगे। जांच कमेटी की अध्यक्ष एसडीएम हिसार के अलावा डीएसपी मुख्यालय, नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) हिसार के कार्यकारी अभियंता व फायर स्टेशन ऑफिसर को भी कमेटी में सदस्य के रूप में लिया गया है। उपायुक्त ने जांच कमेटी को हिदायत दी है कि वे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जांच करने के उपरांत 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों को बेहतर तालमेल के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए गंभीरता के साथ जांच करने की हिदायत दी है।
उपायुक्त एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
Hisar ki Taaja Khabar : मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्धारित त्रैमासिक ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी पार्टियों से आए हुए प्रतिनिधियों के समक्ष उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस में सुरक्षा प्रबंध, पुलिसकर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने तथा आस-पास की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार जगदीप सिंह, इनेलो पार्टी से रमेश चुघ, बसपा से नानक देव, कांग्रेस से अनिल बिश्नोई, सीपीआईएम से दिनेश सिवाच, आम आदमी पार्टी से सीता राम व चुनाव कार्यालय से स्नेह कुमार आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल एडिक्शन बन रहा हैं एक गंभीर सामाजिक चुनौती, सेमिनार में मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने मोबाइल डिटॉक्स का पालन करने की दी हिदायत
Latest Hisar News Today : जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से स्थानीय बाल भवन में बुधवार को मोबाइल एडिक्शन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने शिरकत की और अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।
नरेश जागलान ने बताया कि मोबाइल एडिक्शन केवल एक आदत नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और सामाजिक संबंधों पर एक गंभीर खतरा बन चुका है।
मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने बताया कि लगातार मोबाइल उपयोग से व्यक्ति के व्यवहार में चिड़चिड़ापन, आत्मविश्वास की कमी, एकाग्रता में गिरावट, नींद की समस्या और डोपामीन स्तर में असंतुलन जैसे दुष्परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों और रिसर्च डेटा का हवाला देते हुए बताया कि औसतन एक व्यक्ति जीवन में कई वर्ष मोबाइल प्रयोग करता है और यह आदत किशोरों में आत्महत्या जैसे खतरनाक निर्णयों तक ले जा सकती है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल पर मिलने वाली नकली सफलता और दिखावे की दुनिया वास्तविक जीवन से दूर कर रही है, जिससे समाज में ईष्र्या, द्वेष और हीनभावना बढ़ रही है। मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने विद्यार्थियों को सुझाव देते हुए कहा कि दिन में सीमित समय के लिए मोबाइल का प्रयोग करें व परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय अवश्य बिताएं। बच्चे अपने आप को रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखें। सोने से पहले मोबाइल का उपयोग बंद करें। मोबाइल डिटॉक्स का पालन करें यानी हफ्ते में एक दिन बिना फोन के रहें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रांत के संगठन मंत्री सुंदर ने भी शिरकत की। उन्होंने मोबाइल संस्कृति के प्रभाव से बचने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि विद्यार्थियों को अपनी स्थानीय भाषा, वेशभूषा, लोकगीत व संगीत की विरासत को संरक्षित करने की दिशा में काम करना चाहिए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा मुक्ति व मोबाइल का संतुलित उपयोग विद्यार्थियों की सफलता के लिए अनिवार्य सीढ़ी है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में इस विषय पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। कार्यक्रम के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में मंच संचालन पूजा टंडन द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान रविंद्र कुमार, संस्था की आजीवन सदस्य डॉ कुलदीप सत्यावती, कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चंद्र सहित बाल भवन के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहे।