Loan was taken in the name of the vehicle with fake documents in Narnaund
Hansi : असली मालिक की शिकायत पर मामला उजागर, आरोपी पर केस दर्ज
Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल कार्यालय की वाहन रजिस्ट्रेशन ब्रांच में फर्जी कागजात तैयार कर वाहन रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी कर अपने नाम करवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत और तहसील कार्यालय की जांच में खुलासा हुआ कि पनिहारी गांव निवासी राहुल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी अपने नाम करवाई और उस पर बैंक से लोन भी ले लिया। मामला सामने आने के बाद नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कापड़ो निवासी राजेश कुमार ने नारनौंद उपमंडल अधिकारी को दिए लिखित शिकायत में बताया कि वह 2018 मॉडल गाड़ी का वैध मालिक है। राजेश ने मार्च 2025 में यह गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवाई थी और उसके पास गाड़ी के मूल दस्तावेज व दोनों चाबियां मौजूद हैं।
SDM Office Narnaund क्लर्क अमरदीप और कंप्यूटर ऑपरेटर मोनू की जांच में खुला राज
इसके बावजूद हिसार जिले के गांव पनिहारी निवासी राहुल ने धोखाधड़ी कर गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी बनवाकर उसे अपने नाम करवा लिया। शिकायत के बाद SDM Office Narnaund के कर्मचारियों क्लर्क अमरदीप और डाटा एंट्री ऑपरेटर मोनू ने रिकॉर्ड की जांच की। जांच में सामने आया कि 12 मार्च को राजेश कुमार के नाम विधिवत रजिस्ट्रेशन किया गया था। लेकिन 7 अप्रैल को राहुल द्वारा फार्म 29-30, बैंक का फॉर्म-34, सेल डिक्लेरेशन व फर्जी आईडी दस्तावेज लगाकर दोबारा गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवाई गई। ( Narnaund News Today )
Hansi में जालसाजी से दूसरे की कार पर लिया लोन
इस दौरान उसने फर्जी तरीके से राजेश को विक्रेता दर्शाया जबकि राजेश ने कोई गाड़ी बेची ही नहीं थी। जांच में यह भी सामने आया कि राहुल ने गाड़ी के नाम पर बैंक से लोन भी लिया है। इस पूरे मामले में सरकारी कर्मचारियों को गुमराह किया गया और दस्तावेजों की धोखाधड़ी कर सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर की गई। ( Abtak Hisar News )
तहसील कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफथ्स् दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन लोग शामिल थे। वहीं पीड़ित ने प्रशासन से अपील की है कि गाड़ी की आर.सी. तत्काल प्रभाव से राहुल के नाम से रद्द कर पुनः उसके नाम की जाए। ( Hansi News Today )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.