man entered the slum and beat up a girl, and stabbed her father who came to rescue her
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हिसार गंगवा में रामगढ़ बस्ती में झुग्गी में घुसकर एक युवक ने युवती से मारपीट की। युवती के पिता ने बीच-बचाव किया तो उन पर चाकू से वार कर दिया। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले की जांच करने में लग गई है।
रामगढ़ बस्ती में झुग्गियों में रहने वाले इंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे वह झुग्गी में सो रहा था। उसकी 24 वर्षीय बेटी साथ लगती झुग्गी में चाय बना रही थी। पड़ोस की झुग्गी में रहने वाला विकास व उसका पिता बलराज आए और उसकी बेटी से मारपीट करने लगे। शोर सुन वह जागा और बेटी को छुड़ाने के लिए गया तो विकास ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए कमर के निचले हिस्से पर चाकू से वार कर दिया।
चाकू लगने से खून बहने लगा, जिसके बाद विकास व बलराम जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने पांच टांके लगाए है। इंद्र सिंह ने बताया कि वह पटेल नगर मार्केट में मोची का काम करता है। विकास ने दो दिन पहले उसका रास्ता रोककर मारपीट कर उससे दो हजार रुपये छीन लिए थे। वहीं, अगले दिन 50 हजार रुपये मांगने लगा। विकास शराब पीने व नशा करने का आदी है। इंद्र सिंह ने बताया कि उसने 50 हजार रुपये देने से मना कर दिया था। इसी कारण विकास ने घर में घुसकर उसकी बेटी व उस पर हमला कर घायल कर दिया।