Hisar: नारनौंद के बुडाना रोड़ पर बाइक में लगी आग
Hisar News : हिसार जिले के नारनौंद के बुडाना रोड़ पर एक चलती बाइक में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। बाइक चला रहे व्यक्ति ने चलती बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। बाइक में अचानक आग लगने से बुडाना रोड़ पर अपराध अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग तुरंत ही बाइक में लगी आग को बुझाने में लग गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पहुंचने से पहले ही आग पर कब उठा लिया गया।
Moving bike caught fire in Hisar Narnaund
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव बुडाना निवासी रणबीर राजमिस्त्री का काम करता है और वह काम करने के लिए नारनौंद आया हुआ था। वीरवार की शाम को जब रणबीर अपने काम से छुट्टी करने के बाद करीब शाम 7:00 बजे अपने घर के लिए बाइक पर सवार होकर रवाना हुआ। जब वो नारनौंद के पुराने बस स्टैंड से बुडाना रोड़ पर आस्था अस्पताल के पास पहुंचा तो उसकी बाइक से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। उसे समय बाइक की स्पीड भी कम थी और वह चलती बाइक से कूद गया और जैसे ही खुदा तो बाइक से आग भड़क उठी। ( Narnaund News in Hindi )
आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो हो सकता था बड़ा हादसा
आसपास के दुकानदार तुरंत ही सड़क पर आ गए और उन्होंने इसकी सूचना डायल दोबारा पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना देने के बाद दुकानदारों ने मुस्तेदी दिखाते हुए अपनी दुकानों में रखें कैंपर से पानी लेकर आग को बुझाने में जुट गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक दुकानदारों द्वारा पानी और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पर लिया था। अगर दुकानदार समय रहते आप पर काबू पाने का प्रयास नहीं करते तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि मोटरसाइकिल की टंकी में पेट्रोल भरा हुआ था। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। ( Abtak Hansi News )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.