मुझसे शादी करोगे, शादी का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, केस दर्ज

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Hisar News Today : तुफान में पड़ोसी की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत, मामला दर्ज
---Advertisement---

Mujhse shaadi karoge : Gang that used to trap people in honeytrap by promising marriage busted

थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मुकदमा

अविवाहित युवकों को शादी का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात नामजद व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पलवल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई है।

मामले में स्वामीका गांव के रहने वाले 39 वर्षीय प्रवीन नामक युवक ने शिकायत दी है कि करीब दो महीने पहले गांव का ही राधे नाम का व्यक्ति उसके घर आया और उसके पिता से उसकी शादी कराने की बात कही। राधे कुछ दिनों बाद हुडीथल के रहने वाले सागर और पलवल शहर जवाहर नगर की रहने वाली ऊषा उर्फ सविता को प्रवीन और उसके घर को दिखाने के लिए लाया। इसके बाद राधे मंगल नामक एक अन्य व्यक्ति को लेकर आया और शादी की बात पक्की कर दी।

शिकायत के अनुसार, राधे प्रवीन के पिता को पलवल स्थित जवाहर नगर में ऊषा के घर ले गया, जहां सागर, मंगल और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने लड़की के माता-पिता न होने और गरीब होने की बात कहकर शादी का सारा खर्च प्रवीन के परिवार पर डाल दिया, जिसमें गहने आदि के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये का अनुमान बताया गया।

प्रवीन ने बताया कि 27 अप्रैल को राधे ने उसके पिता से ऊषा के खाते में 20 हजार रुपये डालने को कहा, जो डाल दिए गए। उसी दिन राधे ने पांच लाख रुपये नकद लिए और अगले दिन लड़के को छाता आने के लिए कहा, ताकि शादी के गहने और अन्य सामान खरीदा जा सके। 28 अप्रैल को प्रवीन और उसके स्वजन छाता पहुंचे, जहां राधे, ऊषा, सागर, मंगल, पिंकी और कुछ अन्य लोग मिले। उन्होंने प्रवीन को पिंकी के साथ लिव इन रिलेशनशिप का शपथ पत्र बनाकर दे दिया और कहा कि शादी कुछ दिनों बाद सामाजिक रीति-रिवाज से करा देंगे। पिंकी को प्रवीन के साथ भेज दिया गया।

प्रवीन ने बताया कि घर आने के दो दिन बाद पिंकी ने बताया कि उसकी पहले से शादी हो रखी है और उसके तीन बच्चे हैं। उसे फर्जी शादी के लिए झूठ बोलकर भेजा गया था। जब प्रवीन ने पिंकी के आधार कार्ड की जांच की तो पता चला कि उस पर गलत पता लिखा हुआ है, जबकि हलफनामे में कुछ और पता था।

धोखे का पता चलने पर प्रवीन और उसके पिता राधे और पिंकी को लेकर तीन मई को ऊषा के घर पलवल गए। वहां बातचीत के दौरान उन्हें पूरी धोखाधड़ी का पता चला। उसी दौरान ऊषा द्वारा पानी पिलाने के बाद प्रवीन के पिता को ब्रेन हैमरेज हो गया।

छह मई को गांव में पंचायत हुई, जिसमें राधे ने अपनी गलती स्वीकार की और पांच लाख 20 हजार रुपये देने का लिखित सबूत दिया, लेकिन बाद में पैसे नहीं दिए। 12 मई को प्रवीन ने संबंधित थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रवीन ने पुलिस अधीक्षक से इस हनीट्रैप गिरोह के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई, जिसने फर्जी शादी और दस्तावेजों के माध्यम से उनसे पांच लाख 20 हजार रुपये ठग लिए हैं।

प्रवीन ने यह भी बताया कि उन्हें घटना के बाद पता चला कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

हरियाणा के स्कूलों में सिखाई जाएगी फ्रेंच भाषा, तैयारी में लगा शिक्षा विभाग,

हरियाणा में आंधी ने मचाई तबाही, 2 दिन बाद भी सड़कों पर पड़े पेड़,

इंटरव्यू देने गए युवक की सड़क हादसे में मौत,  दोस्त गंभीर,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading