Naked thief wreaked havoc in Badala village of Narnaund News
Narnaund News : हिसार जिले के बास क्षेत्र के गांव बडाला में रात एक अजीबोगरीब चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक अज्ञात चोर ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाया। हैरानी की बात यह रही कि यह चोर किसी तरह के कपड़े नहीं पहनता, बल्कि सिर्फ एक सफेद चादर ओढ़ कर आता है और चोरी से पहले चादर को घर के बाहर उतारकर पूरी तरह नग्न अवस्था में घर में प्रवेश करता है। घटना का खुलासा तब हुआ जब गांववासियों ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया।
सी.सी.टी.वी. फुटेज में सफेद चादर ओढ़े दिखा चोर, चोरी से पहले करता था खुद को पूरी तरह नग्न
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि चोर हर घर में बड़ी चतुराई से घुस रहा था और घर के सदस्यों को जगने न पाएए इसके लिए उनके कमरों के बाहर से दरवाजे बंद कर देता या कपड़े से बांध देता। चोर ने सबसे पहले गांव निवासी सतबीर के घर को निशाना बनाया, जहां उसने अलमारी में रखे 11 हजार रुपए चोरी कर लिए। परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे और चोर ने उनके दरवाजे कपड़े से बांध दिए ताकि वे बाहर न आ सकें।
इसके बाद विजय के घर में अलमारी और संदूक से सारा सामान निकाल कर बिखेर दिया गया। उनके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद मिला। फिर चोर कर्मवीर के घर में घुसा और सो रहे परिजनों के कमरे को भी कपड़े से बांध दिया। चोरी की यह कड़ी जयवीर, पवन और संदीप के घरों तक पहुंची। पवन के घर से सभी बल्ब निकाल लिए गए ताकि अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया जा सके।
वहीं संदीप के घर में चोर ने बरामदे की खिड़की का शीशा तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन परिवार के जागने पर वह भाग निकला। गांव के लोगों का कहना है कि चोर इतनी सफाई से वारदातों को अंजाम दे रहा था कि किसी को भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों की तरफ से बास थाना पुलिस को शिकायत दे दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.