कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के कट रहे धड़ाधड़ नाम, जाने वजह

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

names of students studying in college are being deleted in large numbers.

नेशनल महाविद्यालय में विद्यार्थियों के काटे जा रहे नाम

Sirsa Haryana News : राजकीय नेशनल कालेज सिरसा ( government National College Sirsa )  में विद्यार्थियों के नाम काटे जा रहे हैं। अकेले अक्टूबर माह में ही 110 से ज्यादा अंडर ग्रेजुएट छात्रों के नाम काटे गए हैं। इनमें ज्यादातर बीए के विद्यार्थी हैं।

कालेजों में अबकी बार निर्धारित सीटें भर नहीं पाई। राजकीय नेशनल कालेज में भी अंडर ग्रेजुएशन में पूरी सीटें नहीं भर सकी। बीए प्रथम वर्ष में 1150 सीटें हैं। इसमें से करीब 550 एडमिशन हुए। इसके बाद अब छात्रों की अनुपस्थित रहने के कारण कालेज प्रबंधन उन पर सख्ती दिखा रहा है।

छह दिन अनुपस्थित रहने पर कट जाता है नाम: कालेज में छह दिन अनुपस्थित रहने पर उसका नाम काटा जाता है। इसके बाद विद्यार्थी को नोटिस भेजा जाता है। साथ ही 500 रुपये जुर्माना देकर वह अपना एडमिशन दोबारा करवा सकता है। लेकिन यदि 15 दिन तक अनुपस्थित रहता है तो उसका नाम काट दिया जाता है।

दो अनुबंधित प्राध्यापक रिलीव छात्रों की संख्या कम होने के चलते हाल ही में गणित के दो अनुबंधित प्राध्यापक हटा दिए गए। क्योंकि छात्रों की कम संख्या के चलते वर्क लोड़ खत्म हो गया। जिस कारण कालेज प्रबंधन ने उन्हें रिलीव कर दिया।

छात्रों की अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों के नाम ही काटे जाते हैं। हायर एजुकेशन के आदेश है कि यदि छह दिन तक छात्र अनुपस्थित रहता है तो उसका नाम काट दिया जाए। यदि 15 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहता है तो स्थाई तौर पर नाम काट दिया जाता है।

संदीप गोयल, प्रिसिपल राजकीय नेशनल कालेज सिरसा


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading