https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Narnaund News : नारनौद को लगे विकास के पंख; चेयरमैन शमशेर लोहान ने 1.57 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Narnaund development gets wings, Chairman Shamsher Lohan inaugurated development works worth 1.57 crores

गौतम कॉलोनी की कच्ची गलियां होगी पक्की, चेयरमैन ने अधिकारियों को दिए आदेश

Narnaund News : हरियाणा में निकाय चुनाव होने के बाद हिसार जिले की नारनौंद नगरपालिका अध्यक्ष शमशेर लोहान उर्फ कुकन के नेतृत्व में नारनौंद शहर के विकास को पंख लग गए हैं। आए दिन नगर पालिका अध्यक्ष कस्बे में विकास कार्यों का शुभारंभ कर रहे हैं और दावा करते हैं कि 1 साल के अंदर नारनौंद कस्बे के अंदर कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी और पूरा शहर हरा भरा व साफ सुथरा होगा। इस दौरान उन्होंने गौतम कॉलोनी में कच्ची कलियों के निर्माण कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।

screenshot 2025 0506 1952101802054267782810521
नारनौंद के वार्ड 16 में विकास कार्यों का शुभारंभ करते नगर पालिका अध्यक्ष शमशेर लोहान उर्फ कुकन।

गौतम कॉलोनी नारनौंद में विकास कार्यों का शुभारंभ करने पहुंचे नगरपालिका नारनौंद के चेयरमैन शमशेर लोहान उर्फ कुकन का वार्ड पार्षदों व स्थानीय लोगों द्वारा फूल मलाई पहन कर जोरदार स्वागत किया गया। गौतम कॉलोनी में कच्ची गलियों को पक्का करने के कार्य का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन शमशेर लोहान ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि कस्बे के सभी वार्डो का बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाया जाएगा। इसी के तहत वह कस्बे में कच्ची गलियों को प्राथमिकता के तौर पर बारिश के सीजन से पहले पक्का करने का काम करवा रहे हैं। ताकि बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों को जल भराव से निजात मिल सके। उन्होंने कस्बे के सभी वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह भी विकास कार्यों में अपना सहयोग करें और अपने-अपने वार्डों की समस्याएं मीटिंग में रखें ताकि उनका समय रहते समाधान किया जा सके।

उन्होंने कस्बे के वार्ड 16 की सुरेंद्र गौतम कॉलोनी मैं विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनका मकसद है कि 1 साल के अंदर नारनौंद में कोई गली कच्ची नहीं रहेगी और गलियों को पक्का करने के टेंडर में भी इसका प्रावधान किया गया है। लेकिन उन्होंने ठेकेदारों से भी कहा है कि वह बारिश के मौसम से पहले पहले तमाम गलियों को पक्का करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने 1.57 करोड़ की लागत से बनने वाली गालियों के विकास कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि कस्बे की एक-एक गली के सही तरीके से साफ सफाई की जाए और स्थानीय लोगों से भी आहवान किया कि कस्बे को हरा भरा करने और साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। कस्बे के अंदर जो जो समस्याएं हैं उनके जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछली योजना के दौरान नारनौंद कस्बे में विकास कार्य के नाम पर कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ। जिसकी वजह से नारनौंद कस्बे के लोग अपने आप को थका हुआ महसूस कर रहे थे। क्योंकि नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर विकास कार्यों को प्रभावित कर रहे थे जिसकी वजह से कस्बे में कोई विकास कार्य नहीं हो पाए। लेकिन जो विकास कार्य हुए उनके अंदर निर्माण सामग्री भी काफी घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही थी जिसको लेकर स्थानीय लोग भी विरोध करने उतर गए थे। लेकिन मौजूदा अध्यक्ष शमशेर लोहान ने ठेकेदार और अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में लगने वाले सामग्री तय मापदंडों  के अनुसार होनी चाहिए और सभी गलियों को नालियों का लेवल ऐसा बनाएं की गलियों के अंदर जल भराव ना हो।

इस अवसर पर पार्षद सत्यवान लोहान, अनिल उर्फ गोलू, एडवोकेट संदीप, सोमबीर लोहान, मनोज लोहान, सुखबीर सैनी, टेकराम शर्मा, पिंकी पाल, अमित सैनी, सुभाष जांगड़ा, राजबीर आदि मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://shoukigaigoors.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading