Narnaund bass farmers attack robbery 16000
नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर में एक बुजुर्ग किसान के साथ तीन युवकों ने रास्ता रोककर बेरहमी से मारपीट की और उसकी जेब से 16 हजार रुपए निकाल लिए। घायल किसान का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुजुर्ग के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया गया है। ( Farmer Attack Robbery News )
हिसार जिले के गांव बास बादशाहपुर निवासी 64 वर्षीय हरिचरण ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। बीती शाम करीब 7 बजे वह सन्दीप जांगड़ा की दुकान पर सामान लेने गया तो दुकान बंद मिली। कुछ देर बाद वह दोबारा गया और सुरेंद्र की दुकान से डेढ़ किलो मौसमी खरीदी। उसी समय गांव के मोनू उर्फ बोना ने उससे 200 रुपए उधार लेकर शराब लाने के लिए लिए कहा। थोड़ी देर बाद मोनू उर्फ बोना आया और बोला कि बोतल भासी उठा ले गया है। उसने दोबारा 200 रुपए मांगे, जो हरिचरण ने दे दिए। इसके बाद भासी मौके पर आ गया और कपड़े उतारकर झगड़ने लगा। तभी उसकी मां भी वहां पहुंच गई और गाली-गलौज करने लगी। ( Narnaund News Today )
हरिचरण ने बताया कि जब वह वहां से लौटने लगा तो पीछे से डुडा, मोनू उर्फ बोना और भासी ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने बिना वजह उस पर लात-घूंसे और ईंटों से हमला कर दिया। डुड्डा ने उसकी कमर और बाजू पर ईंट मारी, जबकि बाकी दोनों ने लात-घूंसे मारे और उसे जमीन पर गिरा दिया।
इसी दौरान उसकी कमीज की जेब से 16 हजार रुपए गायब मिले। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। बाद में उसकी पत्नी दर्शना और बेटी मोनिका उसे घर ले गई। अगले दिन सुबह उसे सीएचसी खांडा खेड़ी ले जाया गयाए जहां से डॉक्टर ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। वास थाना पुलिस ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












