Narnaund bijali Nigam lineman rishwat Hansi News
Hansi News : बिजली निगम में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि छोटे से छोटे काम को करने के लिए बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं से रिश्वत की डिमांड करने से नहीं हिचकिचाते। हिसार विजिलेंस की टीम में नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर बिजली निगम के लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस टीम की छापेमारी की सूचना से बिजली कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
हिसार विजिलेंस की टीम ने गांव कापड़ो निवासी किसान बलवान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर नारनौंद बिजली निगम में कार्यरत लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी बिजली कर्मचारी जयप्रकाश उर्फ जेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ( Narnaund News Today )
आपको बता दें कि गांव कापड़ो निवासी किसान बलवान ने अपने खेत में ट्यूबवेल कनैक्शन लिया हुआ है। जहां पर उसके खेत में ट्यूबवेल लगा हुआ था वो ट्यूबवेल खराब हो गया। जिसके बाद किसान बलवान ने अपने ही खेत में दूसरी जगह पर ट्यूबवेल लगवा लिया। लेकिन बिजली निगम के नियमों के मुताबिक बिना बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करवा किसान उसे ट्यूबवेल पर अपनी मोटर को नहीं चला सकता था।
किसान ने बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करवाने की मांग को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन किया। इसके बाद किस बलवान सिंह से नारनौंद के बिजली निगम में कार्यरत लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी ने किसान से 27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सब कुछ तय होने के बाद किसान ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस टीम में कर दी।
किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार विजिलेंस ने इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस छापेमार टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम हिसार के एचसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को नियुक्त किया गया। जब किसान बलवान ने विजिलेंस टीम के मुताबिक बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी से पैसे देने के लिए संपर्क किया तो उसने उसे पुराने बस स्टैंड पर बुला लिया।

बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा परिषद के पैसे लेने की जगह निर्धारित करने के बाद विजिलेंस टीम ने पुराने बस स्टैंड के एरिया में अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही किसान बलवान ने रिश्वत के पैसे बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को दिए और विजिलेंस टीम की तरफ इशारा करते ही विजिलेंस टीम ने उसे तुरंत ही दबोच लिया।
विजिलेंस टीम द्वारा बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को काबू करने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो बलवान से लिए गए 27000 रुपए की रिश्वत के तौर पर रुपए उसके पास से बरामद हो गए। बिजनेस टीम आरोपी को काबू करके तुरंत थी गाड़ी में बैठा कर नारनौंद के पुराने बस स्टैंड से रवाना हो गई। यह पूरी कार्रवाई शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।

बिजली निगम के इस भ्रष्ट कर्मचारी को रिश्वत के साथ पकड़े जाने के पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। लोगों का कहना है कि बिजली निगम में भ्रष्टाचार इतना बड़ा हुआ है कि छोटे से छोटे काम करने के लिए भी उन्हें रिश्वत चाहिए। बिजली उपभोक्ताओं का आरोप है कि बगैर पैसे दिए तो बिजली निगम के कर्मचारी किसी कागजात पर हस्ताक्षर तक नहीं करते।
बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली निगम में कोई ऐसा बिरला ही कर्मचारी या अधिकारी होगा जो बिना पैसों के उपभोक्ताओं की परेशानी का हल करता होगा। यहां तक कि बिजली चोरी के मामले में छापेमारी ना करने के लिए भी बिजली चोरी करने वालों से मंथली ली जाती है और जब भी उनके एरिया में बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम जाती है तो उन बिजली चोरी करने वालों को पहले ही सूचना दे दी जाती है जो उन्हें हर महीने या साल के हिसाब से पैसे देते हैं।
लोगों का कहना है कि बिजली निगम के कर्मचारियों से सांठगांठ रखने वाले बिजली चोर ही उन्हें गांव या शहर में उन लोगों की शिकायत करते हैं जो बिजली चोरी करने की एवज में पैसे नहीं देते। इसलिए बिजली निगम में कबूतर उड़, चिड़िया उड़ का खेल काफी समय से चल रहा है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













