Narnaund Budana Road Accident Bike rider death
Narnaund News : नारनौंद बुडाना रोड़ पर बुधवार के शाम को बाइक बेलर मशीन की टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नारनौंद कस्बे से अपने घर जा रहे थे और दोनों अपने-अपने परिवार में एक लोटे कमाने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोहान ईंट भट्ठे के पास हादसा
बुधवार की देर शाम नारनौंद बुडाना रोड पर लोहान ईंट भट्ठे के पास एक बाइक और पर पराली की गांठ बनने वाली रोलर मशीन के बीच आमने-सामने की टक्कर ( Budana Road Accident ) हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए राहगीरों ने पुलिस की मदद से नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया गया।


Budana Road Accident की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान हिसार जिले के गांव बुडाना निवासी 29 वर्षीय सोमबीर के रूप में हुई। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सोहन के रूप में हुई जो की बुडाना गांव का ही रहने वाला है। अस्पताल में पहुंचे उनके परिजनों का कहना है कि सोमबीर और सोहन अपने-अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू हो पाएगी। वीरवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.