Narnaund civil Hospital Chori : नारनौंद में डॉक्टर के क्वार्टर से लाखों का सामान चोरी, डॉ रह गया हैरान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
नारनौंद में डॉक्टर के क्वार्टर से लाखों का सामान चोरी
---Advertisement---

Narnaund civil Hospital chori

नारनौंद के उपमंडल नागरिक अस्पताल के क्वार्टर में अज्ञात चोर डॉक्टर के कमरों का ताला तोड़कर घुस गए और कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी की इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर 2 महीने की छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर अस्पताल पहुंचा। पुलिस और फिंगरप्रिंट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पमंडल नागरिक अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर बिट्टू को रहने के लिए तीन नंबर क्वार्टर दिया हुआ है। डाक्टर बिट्टू 1 अगस्त से 30 सितंबर तक 2 महीने की छुट्टी पर अपने घर चला गया था। 1 अक्टूबर को डॉक्टर जब दोबारा ड्यूटी पर Narnaund civil Hospital में आया और अपने क्वार्टर में पहुंचा तो देखा कि उसके कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं। उसने इसक सूचना तुरंत ही पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरों के अन्दर रखा देश कीमती सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने चोरी की वार्ता की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी इसके बाद फिंगरप्रिंट टीम के एक्सपर्ट अस्पताल पहुंचे।

घर में घुसकर अपाहिज युवक पर हमला, 50 हजार लूटे | Ratia में केस दर्ज

Narnaund civil Hospital के डाक्टर बिट्टू ने बताया कि उसके क्वार्टर में सोनी कंपनी की एलईडी, विंडो एसी, म्यूजिक सिस्टम, गैस सिलेंडर, वाई-फाई रूटर सहित अन्य सामान रखा हुआ था। जब वह 1 अक्टूबर को अपने क्वार्टर में पहुंचा तो उसके क्वार्टर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। जब उसने अंदर जाकर देखा तो उसके क्वार्टर में रखा अधिकांश सामान गायब मिला। नारनौंद थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

दो बिट्टू के मुताबिक उसके क्वार्टर से सोनी कंपनी की 43 इंची एलइडी, ऑटो कार के रिम, वाशिंग मशीन की मोटर, फ्रिज की मोटर, म्यूजिक सिस्टम के स्पीकर, एसी की वोल्टेज स्टेबलाइजर, उसके जूते, पर्दे, रूम हिटर, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, एमएलआर रजिस्टर ( 2020-2025), प्लास्टिक की कुर्सी और मेज, दीवार घड़ी, पानी की मोटर छठ के पंख इत्यादि सामान चोरी पाया गया है।

 

screenshot 2025 1002 1743291863997163802044157

नारनौंद नागरिक अस्पताल के आसपास नशा करने वाले नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। Civil Hospital Narnaund के पीछे बिजली निगम की खाली जमीन और श्मशान घाट है जहां पर दिन रात नशा करने वाले युवक घूमते रहते हैं और उनके साथ काफी संख्या में असामाजिक तत्व भी होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम नशेड़ियों का हो सकता है जो बेस कीमती सामान को चोरी करके नशे के लिए कबाड़ के भाव बेचकर नशे की लत को पूरा करते हैं।

 

इस संबंध में एएसआई कुलबीर सिंह ने बताया कि Narnaund civil Hospital में कार्यरत डॉक्टर के क्वार्टर में सॉरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अस्पताल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कमल रही है ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।घर में घुसकर अपाहिज युवक पर हमला, 50 हजार लूटे | Ratia में केस दर्ज


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading