Narnaund court will start functioning in January 2026
हरियाणा के नारनौद को उपमंडल का दर्जा मिले सालों का बीत चुके हैं लेकिन आज तक यहां पर कोर्ट परिसर नहीं बनने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नारनौंद क्षेत्र के लोगों की मांग पर नए साल जनवरी 2026 में नारनौंद कोर्ट ( Narnaund Court ) की शुरुआत होने जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर पेटवाड़ गांव के सूर्यकांत की नियुक्ति होने पर लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने लोगों की समस्या की गंभीरता से लिया और अब इस मांग को पंख लग गए है। नारनौंद के उप मंडल परिसर में तहसील की बिल्डिंग को कोर्ट में तब्दील करने का कार्य जोरों से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 10 जनवरी कोर्ट की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए एडीजे निशांत शर्मा भी दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। ( Latest News Narnaund )

नारनौंद में कोर्ट बनने का सपना अब पूरा होने वाला है। जब तक कोर्ट की नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं होता, तब तक तहसील परिसर की बिल्डिंग में कोर्ट की कार्यवाही का काम चलेगा। इसके लिए एडीजे निशांत शर्मा ने तहसील परिसर की बिल्डिंग का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को तैयार कर दे। उसके बाद से ही पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं। इस वर्ष 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ( January 2026 Narnaund gift for CJI Suryakant
इस बिल्डिंग में जज का रूम, स्टाफ रूम, कंप्यूटर रूम, लॉकअप सहित अलग से शौचालय तैयार किए जा रहे हैं। अब इस बिल्डिंग को कोर्ट परिसर की तरह ही तैयार किया जा रहा है। ताकि कोर्ट की प्रक्रिया नियमित रूप से शुरू की जा सके। यहां पर कोर्टशरू होने के बाद आसपास के लोगों को किसी केस के सिलसिले में हांसी हिसार के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे उनकी आर्थिक बचत होगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी। यहां परअदालत कार्रवाई शुरू होने के बाद लोगों को न्याय मिलने मे भी कम समय लगेगा।
एसडीएम विकास यादव ने बुधवार को बताया कि हाईकोर्ट की कमेटी द्वारा जिला प्रशासन अस्थाई बिल्डिंग में कोर्ट बनाने के कार्य को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद यह बिल्डिंग कोर्ट के लिए सौंप दी जाएगी। नए वर्ष में 10 जनवरी को कोर्ट का शुभारंभ करने की पूरी तैयारी पर काम किया जा रहा है।
बार एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान प्रकाश लोहन ने बताया कि नारनौंद में कोर्ट जनवरी में शुरू हो जाएगी। इसके लिए कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। पहले बार एसोसिएशन में 60 मेंबर थे जो अब बढ़कर 130 हो चुके हैं। फिलहाल नारनौंद में बड़ा वकील ही अलग-अलग स्थाई रूप से चैंबर बनाकर अपना कार्य कर रहे हैं। नए चैंबर बनाने के लिए हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।
नारनौंद के प्रमुख समाज सेवी एवं व्यापारी धर्मपाल मित्तल ने कहा कि नारनौंद उपमंडल बनने के बाद बास तहसील और खेड़ी चौपटा में उपतहसील बनने से नारनौंद की मार्केट में मंदी का दौर शुरू हो गया था। लेकिन कोर्ट बनने से व्यापारियों में हौंसला एक बार फिर से बढ़ गया है। क्योंकि लोगकर्ट में आएंगे तो कोई न कोई सामान नारनौद की मार्केट से जरूर खरीदेंगे। जिससे व्यापारियों का धंधा एक बार फिर से पटरी पर लौट आएगा।
सूत्रों से पता चला है कि चीफ जस्टिस सूर्यकांत 10 जनवरी 2026 को अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उनके इसी दौरे को लेकर इस कार्य को तेज प्रगति से किया जा रहा है ताकि वह इसका विधिवत रूप से शुभारंभ कर सकें।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












