नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

big step towards making Rakhigarhi tourist center, CM Nayab Saini inaugurated projects worth 20 crores

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राखीगढ़ी में 20 करोड़ रुपए की तीन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने राखीगढ़ी के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
राखीगढ़ी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिन्धु घाटी सभ्यता के ऐतिहासिक स्थल राखीगढ़ी में स्थापित संग्रहालय एवं व्याख्यान केंद्र में 20 करोड़ लागत की तीन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें विश्रामगृह, छात्रावास तथा कैफेटेरिया शामिल हैं। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और लोक निर्माण एवं जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री ने आइकोनिक स्थल राखीगढ़ी पर तैयार की गई पुस्तिका का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्राम गृह, कैफेटरिया तथा हॉस्टल बनने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों तथा विद्यार्थियों को शानदार सुविधाएं मिलेंगी। 17 कमरों वाला रेस्ट हाउस आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। हॉस्टल में विद्यार्थियों के ठहरने के लिए 13 डोरमेट्री बनाई गई हैं। इसके अलावा डाइनिंग हॉल की सुविधा भी रहेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यहां खुदाई के दौरान अब तक प्राप्त हड़प्पा कालीन वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में हड़प्पा कालीन बच्चों के खिलौने, टैराकोटा छकड़ा गाड़ी का पहिया, दीए, टैरा कोटा मनके, मालाएं इत्यादि वस्तुओं को रखा गया।

राखीगढ़ी के विकास को लेकर हुई बैठक :
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री ने राखीगढ़ी के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और राखीगढ़ी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए तैयार की जा रही कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राखीगढ़ी संग्रहालय एवं व्याख्यान केंद्र का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए। पुरातात्विक साइटों पर शेड का निर्माण करवाया जाये ताकि उत्खनन कार्य साल के 12 महीने निरंतर चल सके। उन्होंने कहा कि राखीगढ़ी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए म्यूजियम को पुरातात्विक साइटों के साथ जोड़ा जाए और लाइटिंग, पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए।

 

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राखीगढ़ी में 1960 के बाद विभिन्न चरणों में हुई खुदाई के दौरान जो अवशेष मिले हैं, उनसे प्रामाणिक रूप से सिद्ध हो जाता है कि लगभग 8000 वर्ष पूर्व यहां मानव सभ्यता विकसित रूप में निवास कर रही थी। यहां खुदाई में मिले सभ्यता और सभ्यता के विकास के पुख्ता प्रमाण बताते हैं कि पूरे विश्व में भारत की सभ्यता सबसे प्राचीन है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने राखीगढ़ी को प्रमुख पर्यटन केंद्र और पुरातात्विक अध्ययन एवं इतिहासकारों के शोध के लिए विकसित करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। इसे विभिन्न चरणों में पूरा किया जाना है।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने यहां पर जो भी कार्य किया है उसकी योजना और गुणवत्ता बेहद उत्तम है। इसके अलावा, हिसार की ही एक अन्य पुरातात्विक साइट अग्रोहा जहां अभी भी उत्खनन चल रहा है। इन जैसे सभी स्थलों को एकीकृत करके यहां सिंधु सरस्वती की सभ्यता का केंद्र बनाने पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है और सभी योजनाओं को आगामी दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ने इससे पहले, पुरातात्विक स्थलों का दौरा किया।

 

इस अवसर पर हांसी विधायक विनोद भ्याणा, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पुरातत्व विभाग के निदेशक  अमित खत्री, मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग, उपायुक्त अनीश यादव, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, नगर निगम आयुक्त नीरज, डीएसपी रविंद्र सांगवान, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, मंडल अध्यक्ष कर्णपाल दुहन, अमरजीत लोहान, भाजपा हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, रणधीर सिंह धीरू, पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य, भाजपा हिसार प्रभारी जवाहर सैनी, अजय सिंधु, रवि अरोड़ा सहित आस पास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Two big incidents before CM Nayab Saini program in Narnaund

सीएम नायब सैनी के आगमन से पहले लूट और मर्डर से नारनौंद में दहशत का माहौल, पुलिस के सुरक्षा दावों की खुली पोल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के हड़प्पा सभ्यता के गांव राखी गाड़ी पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले दो बड़ी वारदातें हुई। जिनमें से जींद बारवाला मार्ग पर राखी कड़ी से चंद किलोमीटर दूर अज्ञात बदमाश कार सवारों से उनके गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो गए। जबकि दूसरी वारदात रविवार की देर रात नारनौंद पुलिस थाने से चंद मीटर की दूरी पर ने बस स्टैंड के सामने बदमाशों ने एक युवक की तेजडर हथियारों से काटकर हत्या कर दी। इन दोनों वारदातों से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है।

 

नारनौंद में अंकित राजपुरा के मर्डर के बाद रॉयल ब्लू होटल नारनौंद के बाहर खड़ी पुलिस व खून के धब्बे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार की दोपहर को हड़प्पा सभ्यता की सबसे बड़ी साइट राखी गाड़ी को देखने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े कर रही थी। लेकिन राखीगढ़ी के पास लूट की वारदात और नारनौंद में बदमाशों द्वारा होटल में गुंडागर्दी करते हुए युवक की हत्या कर दी। जिससे पुलिस के द्वारा की गई सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल कर सबके सामने आ गई है। बदमाश युवक की हत्या करने के बाद अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए।

नारनौंद में अंकित की हत्या के बाद पुलिस व आम नागरिक देखते हुए।

हत्या की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। लोगों का कहना है कि जब सुबह हुआ सैर करने के लिए सड़क पर पहुंचे तो काफी दूर तक सड़क पर खून बिखरा हुआ था। यह वारदात रविवार की देर रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने होटल और आसपास पड़े खून के धब्बों की गहनता से जांच कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। उधर पुलिस ने हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

रॉयल ब्लू होटल नारनौंद जहां पर अंकित राजपुरा का मर्डर हुआ।

वहीं हिसार जिले के गांव कोथ खुर्द निवासी राजबीर ने बताया कि हो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और रविवार की दोपहर को करीब 2:30 बजे जींद बारवाला मार्ग पर गांव के गैबीनगर के पास जींद के नरवाना रोड निवासी फिरोज CH-01CF-3738 करेटा में सवार होकर शाहपुर दिल्ली निवासी सुभाष को जमीन दिखाने के लिए जीन्द बरवाला रोड नजदीक अभिनन्दन होटल गैबीनगर लेकर आया था जो मै भी वहा पर पहले से पहुँचा हुआ था जो फिरोज ने गाडी को सडक के साथ दक्षिण दिशा मे खडा करके मै व फिरोज, सुभाष व राजबाला सडक से उत्तर दिशा मे करीब 1 एकड दुर सुन्दर पुत्र चतर सिहँ के खेत की जमीन को देखने के लिए गये थे जो समय करीब 2.35 PM पर गाडी न. CH-01CF-3738 के पास 4 नौजवान लडके आकर गाडी के चारो तरफ खडे हो गये और हमारे को आवाज देकर गाडी के पास आने को कहा।

 

जब मै व फिरोज गाडी के पास आये तो मेरे को धमकी देकर बोले की गाडी की चाबी दे जो मैने कहा कि मै गाडी की चाबी क्यो दुँ उनमे से दुसरा लडका बोला कि साले को गोली मारो ये कहते ही 1 लडके ने मेरे को थप्पड मारा और दुसरा पिस्टल दिखाया और हाथ से पिस्टल वाले ने मेरी चाबी खोस ली जो फिरोज डर के मारे खेडी चौपटा की तरफ भाग लिया और 1 लडका फिरोज के पीछे भाग लिया और पीछे से आवाज लगाई ऱुक जा वरना गोली मार दुंगा इतनी देर मे 3 लडके गाडी का स्टार्ट करके चल दिए और आधा किला आगे से चौथे लडके को भी गाडी मे बैठा लिया। खेडी चौपटा की तरफ भाग गये फिर सुभाष व राजबाला भी हमारे पास आ गये फिर हमने सुभाष और राजबाला को बतलाया उसके बाद हमने डॉयल 112 पर सुचना दी डॉयल 112 की गाडी हमारे पास आ गई जो नाम पता नामालुम 4 नौजवान लडको ने मेरे थप्पड मारकर व पिस्तोल जान से मारने की धमकी जबरदस्ती गाडी न. CH-01CF-3738 को छीन कर ले गए है।

अंकित राजपुरा के मर्डर स्टोरी डिटेल से,

पूर्व सरपंच मेवा सिंह की बेटे ने की हत्या, पूर्व सरपंच की बेटे ने गाड़ी से कुचलकर की हत्या,

हरियाणा में गोली मारकर पत्रकार की हत्या,

नारनौंद में बदमाश क्रेटा गाड़ी लूटकर फरार,

Murder of young man in Narnaund hotel

हिसार जिले के नारनौंद में होटल संचालक द्वारा अपने बदमाश दोस्तों को बुलाकर एक युवक की बेरहमी से तेजधार हथियारों से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक खेती-बाड़ी का कार्य करता था और अपने घरेलू कार्य से नारनौंद गया था। मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय राजपुरा निवासी अंकित रविवार की देर शाम किसी काम से गया था। उसके साथ उसके ही परिवार का कपिल नामक युवक भी साथ था। नारनौंद के नए बस स्टैंड के सामने रॉयल ब्लू होटल से जब अंकित और उसका चचेरा भाई सामान खरीदने लगे तो होटल मालिक से किसी बात को लेकर उसकी तू तो मैं हो गई। मामूली सी तू तू मैं मै को लेकर होटल संचालक ने बाहर से अपने दोस्तों को बुला लिया जिन्होंने आते ही अंकित पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

अंकित अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ा लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और तब तक उसे पर तब तोड़ वार करते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। अंकित के साथ मौजूद उसका दोस्त भाई कपिल भी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भाग और वारदात की सूचना परिजनों को दी।

मृतक अंकित। ( फाइल फोटो )

सूचना मिलते ही गांव राजपुरा से अंकित का भाई अमन वह अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंकित खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है तो वह उसे अपनी गाड़ी में लेकर हांसी के गर्ग अस्पताल पहुंचे। मृतक अंकित के भाई अमन ने बताया कि गर्ग हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अंकित की मरहम पट्टी करने की बजाय उसे बड़े अस्पताल में लेकर जाने को कहा।

अमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि गर्ग हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अगर मरहम पट्टी कर खून रोकने का प्रयास किया होता तो उसके भाई की जान बच सकती थी। परंतु डॉ की की लापरवाही और हिसार जाते समय टोल कर्मियों की गुंडागर्दी की वजह से उसके भाई की हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में मौत हो गई। अमन ने बताया कि रॉयल ब्लू होटल नारनौंद के मालिक भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप उर्फ शैरी व अन्य ने तेजधार हथियारों के वार से अंकित के शरीर से लगातार खून बह रहा था।  जब टोल पर पहुंचे तो टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी और वह इमरजेंसी गेट से जाने लगे तो टोल कर्मियों ने भी उनके साथ बदतमीजी करते हुए उनकी गाड़ी को नहीं निकलने दिया।

अमन का आरोप है कि उसके भाई की मौत की वजह होटल संचालक और उसके बदमाश दोस्तों की वजह से हुई है और साथ में गर्ग हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के साथ साथ सीआईए पुलिस और टोल कर्मियों की बदतमीजी की वजह से उसके भाई को समय पर उपचार नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

अमन सहित गांव के अन्य लोगों ने मांग की है कि अंकित की हत्या करने वाले बदमाशों और होटल संचालक के साथ-साथ उसकी मौत के जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने रॉयल विंग होटल से स्कूटी इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और घटनास्थल‌ का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक अंकित के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है और पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज होटल मालिक प्रदीप उर्फ शैरी व 4/5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक अंकित केशव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। अंकित की मौत से पूरे गांव राजपुरा में मातम का माहौल बना हुआ है। सोमवार की जानकारी 6:15 बजे गमगीन माहौल में अंकित का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अंकित का एक छोटा भाई है और उसकी दो बहने भी हैं।

पुलिस को दिए बयान में अमन ने बताया कि अंकित और उसकी बहन सुमन शादीशुदा हैं। सन 2022 में अंकित की पत्नी की मौत हो गई थी और उसके बाद अंकित ने शादी नहीं की थी। जबकि अमन और उसकी बड़ी बहन आशा अविवाहित हैं। मृतक अंकित के पिता जन स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं।

हरियाणा में पत्रकार की गोली मारकर हत्या,

जींद में दसवीं कक्षा की छात्र ने किया सुसाइड, दसवीं कक्षा में लगातार तीन बार फेल होने पर किया सुसाइड

Creta car looted at gunpoint in Narnaund Hisar

 

नारनौंद क्षेत्र के जींद बारवाला मार्ग पर गांव गैबीनगर के पास अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मुख्यमंत्री के राखीगढ़ी आगमन को लेकर‌ पुलिस मुस्तैद है और बदमाश पुलिस की मुस्तादी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम देखकर आसानी से फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ‌

हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर 19 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने राखी घड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उसके बावजूद रखेंगदी से चंद किलोमीटर दूर जींद बारवाला मार्ग पर अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी को छीन कर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया वहीं क्षेत्र में इस रूट से दहशत का माहौल बना हुआ है।

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाक के बंदी भी की और आसपास के क्षेत्र में विट्टी से सूचना भी दी। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।

Tagore School students performed excellently in HBSE 10th Result, 117 students scored more than 90% marks

शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने वाली एकमात्र संस्था टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद ने अपने कीर्तिमानों की परंपरा को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट में पाली गांव की परीना ने 500 में से 493 अंक हासिल कर ग्रामीण परंपरा को कायम रखते हुए स्कूल हुआ अपने गांव का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 117 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 187 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।

टैगोर स्कूल के प्रिंसिपल नरेश चहल ने बताया कि 10वीं कक्षा के परिणाम में, परीना पुत्री संदीप (पाली) ने 493/500 अंक (98.6%) तथा रोहित पुत्र अमित (खेड़ी जलाब) ने 493/500 अंक (98.6%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सोनल पुत्री विकास (मिलकपुर) ने 492/500 अंक (98.4%) प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक तुषांत ने शिक्षकों के अथक प्रयास, विद्यार्थियों की लगन तथा अभिभावकों के सहयोग को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि टैगोर स्कूल हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में तो अग्रणी रहता ही है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कंपटीशन में भी स्कूल छात्रा हमेशा अव्वल आते रहे हैं। स्कूल में छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेने प्रेरित किया जाता है। जिसकी बदौलत स्कूल के छात्र ब्लॉक स्तर से लेकर स्टेट लेवल तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं।

टैगोर स्कूल नारनौंद का बारहवीं कक्षा में भी गाढ़े सफलता के झंडे

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद के 12वीं की परीक्षा में वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय एवं कला संकाय में क्रमशः उज्ज्वल सुपुत्री अमित कुमार ने 485/500 अंक (97 प्रतिशत) खुशी सुपुत्री प्रवीन कुमार ने 482/500 अंक (96.4 प्रतिशत) तथा ज्योति सुपुत्री कृष्ण कुमार ने 482/500 अंक (96.4 प्रतिशत) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 52 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 105 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।

Narnaund News: Thieves broke into Mothiya tractor workshop

ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान में चोरी

नारनौंद के हांसी जींद रोड़ पर स्थित ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान से अज्ञात चोर रात के समय बैटरियों सहित नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। दुकान में चोरी का खुलासा उसे समय हुआ जब दुकानदार शनिवार की सुबह अपने दुकान में पहुंचा तो दुकान का नजारा देखकर उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जींद रोड पर स्थित मोठिया ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान में अज्ञात चोर रात को सेंध मारी करते हुए घुस गए। चोरों ने दुकान में रखें इनवर्टर बैट्री ट्रैक्टर की बैटरी में स्क्रैप की बैटरी सहित ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट वह अन्य सामान सहित अलमारी में रखे हजारों रुपए चोरी करके मुख्य से फरार हो गए। यहां तक की चोरों ने दुकान में रखे गौशाला के दान पत्र से भी 3 हजार रुपए की नगदी भी चुरा ली। जब दुकान का मालिक शनिवार की सुबह दुकान में पहुंचा तो दुकान के अंदर चोरों का आतंक साफ नजर आ रहा था।

नारनौंद पुलिस थाने में दी शिकायत में गांव मोठ करनैल निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसने जींद रोड पर मोठिया ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान की हुई है। शुक्रवार की रात को करीब 8:30 बजे वह अपनी दुकान को अच्छी तरीके से बंद करके अपने घर चला गया था की पीछे से दुकान में चोर घुस गए। राजेंद्र द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक अज्ञात चोरों ने इन्र्वटर बैटरी सैट व ट्रैक्टरो की 5 बैटरी सकरेप व दो बैटरी ट्रैक्टरो से उतार ली तथा लगभग 20 किलों पीतल के बुस व लगभग 30 किलों एल्युमिनियम उपरोक्त समान की किमत 34500/- है व गउशाला के दान पात्र में लगभग 3000 रू तथा 17700 रू अलमारी में से व मेरी दुकान से कुल 55200 रूपए की अज्ञात चोर चोरी करके ले गए है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि चोरों के बारे में जल्द ही पता कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरियाणा में बजा पंचायत उपचुनाव का बिगुल, 15 जून को डाले जाएंगे वोट,

HBSE 10th Result Click here direct link,

Narnaund News:  Villagers reached DC court regarding the problem of water drainage in Bass village

 

हिसार जिले के गांव बास में बारिश के दिनों में तालाब ओवरफ्लो होने से पिछले काफी सालों से ग्रामीण परेशान हैं। तालाब ओवरफ्लो होने के बाद गंदा पानी गांव की गलियों और घरों में घुस जाता है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीण गुरुवार को हिसार लघु सचिवालय स्थित समाधान शिविर में डीसी के दरबार में पहुंचे।

गांव बास खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में थोड़ी सी बारिश होने पर गांव का तालाब ओवरफ्लो हो जाता है। तालाब के और फल होने की वजह से गंदा पानी गांव की गलियों में भरकर घरों में भी घुस जाता है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलने और बाहर से अंदर आने मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की समस्या को लेकर वो नारनौंद मैं छोटे अधिकारियों से लेकर जिला सत्र के उच्च अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं उसके बावजूद आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय राजनेता वोट लेने के लिए तो उनके गांव में आते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद कोई उनकी शुद्ध लेने या उनके परेशानी को जानने के लिए गांव में नहीं आता।

 

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जिला उपायुक्त अनीश यादव ने तालाब में बरसात के दौरान ओवरफ्लो पानी की निकासी हेतु पाइप लाइन दबवाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने हांसी सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मामले की मौके पर जाकर जांच करने एवं समस्या के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। 

 

 

 

SbBS School Madha के छात्रों द्वारा दी गई Hbse Exam 12th Result शानदार रहा  स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने हासिल की मैरिट

एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल माढ़ा (SBS School Madha 12th Result ) के छात्र खेलों में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने विद्यालय और ग्रामीण अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ( Hbse Result 2025 ) द्वारा आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा में स्कूल के 50 छात्रों ने मेरिट हासिल कर साबित कर दिया कि ग्रामीण अंचल के स्कूल खेल के मैदान से लेकर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तक किसी भी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के स्कूलों से पीछे नहीं है।

SBS School Madha 12th Result : 50 छात्रों ने हासिल की मैरिट

  हर वर्ष की भंती इस वर्ष भी एस.बी.एस. स्कूल माढा का 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। इसमें कुल 68 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की इसमे मोहित ने साइंस संकाय में 96% के साथ पहला स्थान,खुशी ने 95% के साथ दूसरा स्थान तथा रिंकू व सिया ने 92% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।


इस पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ० सुनील चहल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। उन्होंने बताया गया कि SBS School में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास की तरफ ध्यान दिया जाता है।इसमें इस वर्ष स्कूल का एक छात्र नसीब का स्लेक्सन इंस्पायर अवार्ड के लिए भी हुआ है। जिसमें इसको साइंस का प्रोजेक्ट तैयार करना है। इसके लिए हरियाणा सरकार बच्चों को छात्रवृति भी देती है। इस अवसर पर स्कूल में विजय, विकास, हेमन्त, रीना, मंजू, पूजा, रेखा आदि मौजूद रहे।

SBS School Madha 12th Result : 50 छात्रों ने हासिल की मैरिट
SBS School Madha 12th Result : 50 छात्रों ने हासिल की मैरिट

 

Shrishti School 10th and 12th board result was excellent


सत्र 2024–25 की बोर्ड परीक्षाओं में सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परचम लहराते हुए दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने शानदार अंकों के साथ टॉप किया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस खुशी के अवसर पर स्कूल परिसर में लड्डू बांटे गए और टॉप करने वाले विद्यार्थियों का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। पूरा माहौल उत्सवमय रहा।


दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यक्ष्दीप ने 478 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गर्विता ने 455 अंक, राजीव ने 448 अंक, नूर भयाना ने 428 अंक, अंशुमन ने 419 अंक और कशिश ने 413 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावी छात्रों—सागर, अंजली, हर्ष, नवीन, तनिक, सोनम, गीतान्शी,रोहित और साक्षी—का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा।

 

बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में रेणु ने 450 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा ने 435 अंक, ज्योति ने 394 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावी छात्रों—कोमल,मानसी मोर, सुशान्त, शिवम् गर्ग और रोबिन का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन सभी विद्यार्थियों की सफलता उनके परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है।


विद्यालय के निदेशक अनुप लोहान ने कहा, “सृष्टि स्कूल का हर परिणाम हमारी शिक्षण नीति और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है। हम उन्हें केवल परीक्षा के लिए नहीं, जीवन के लिए तैयार करते हैं।” “हर सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के विश्वास की त्रिवेणी है। सृष्टि स्कूल इसी समर्पण की पहचान है।

विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सतत सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर अभिभावक, हरिपाल बिसला, राजपाल ढांडा, अरुण सिंह, नीलम, सरोज, शीला देवी, अजमेर सिंह विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व स्टाफ तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सृष्टि स्कूल का यह शानदार परिणाम न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यह विद्यालय की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भी पुष्टि करता है।

हिसार में प्रॉपर्टी डीलर का रास्ता रोड पर हमला, तीन घायल, ‌

भारत-पाकिस्तान मामले में ट्रंप के बयान पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर साधा निशान,

कंप्यूटर सीखने गई विवाहिता लापता,

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम,

 

केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board 10th and 12th Result 2025 ) द्वारा बुधवार को वार्षिक परीक्षा मार्च 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। सीबीएसई द्वारा केवल 2 घंटे के अंतराल में दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम डिक्लेयर किया गया है। 12वीं में हरियाणा ने आठवां स्थान हासिल किया है। जबकि हरियाणा के रहने वाले सृष्टि ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

घहोली फील्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद का सीबीएसई बोर्ड का दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम रहा शानदार


विद्यालय के प्राचार्य जगत वत्स ने बताया दसवीं कक्षा में सुनिधि ने 487 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रिया ने 482, जिया 476 ,एंजेल 466, अंकुश 464 ,साक्षी 462, निकिता 445 , माधव 443,वैष्णवी 442 तमन्ना 440 समीर 440 अन्य मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों में प्रीति, लता, आसिफ, प्रिया, शगुन, मीनाक्षी, इंदू ,मानसी, सिद्धि, शीतल, सकीना, नीतू ने परचम लहराया।


वहीं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्नेहा ने 474 प्रिया ने 470 अंक लेकर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया अन्य मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों में दीक्षांत पूजा, तनु, प्रशांत निशु ,पूजा ,अभिषेक आदित्य ,आशीष, नैना ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।


विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दिनेश मोर और महासचिव जयवीर मोर नहीं सभी बच्चों को अभिभावकों को और माता-पिता को शानदार परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और उनके उज्जवल और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर किरण सुशील, वीरेंद्र, सुनीता , प्रियंका , मनदीप आदि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे शानदार परीक्षा परिणाम देखकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे और विद्यालय में और अभिभावकों में खुशी का माहौल रहा

Woman attacked with knife in Narnaund

 

HBN News : हिसार जिले के नारनौंद के वार्ड पांच में रहने वाली एक महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसे पर यह हमला उसके ही जेठ ने किया है। हमला करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस नाम घायल महिला के बयान पर उसके जेठ के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस कुड़ी शिकायत में वार्ड पंच की रहने वाली सोमवती ने बताया कि उसकी शादी करीब 16 साल पहले नारनौंद के वार्ड पांच के रहने वाले नरेंद्र के साथ हुई थी। वह मेहनत मजदूरी का कार्य करती है और उसके तीन बच्चे हैं। शाम को घर पर खाना बना रही थी कि उसका पति कम पर गया हुआ था और उसकी स घर के बाहर गली में बैठी हुई थी। जबकि उसका जेठ अमित कमरे में बैठकर खाना खा रहा था।

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि खाना खाते-खाते उसका जेठ अमित उसे गालियां देने लगा और चाकू उठाकर उसके गले पर वार कर दिया। उसे पर हमला करने के बाद उसका डेट मौके से भाग गया। घर में मौजूद उसकी बहन पिंकी ने जब यह देखा तो वह तुरंत ही उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची। चाकू लगने के कारण उसके शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने सोमवती की शिकायत के आधार पर उसके जेठ अमित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद में बारातियों की गाड़ी और पुलिस की बोलेरो में टक्कर, बारातियों सहित 6 घायल,

Hisar Hansi: हांसी के नजदीकी गांव से युवती फरार, नगदी, जेवरात और अपने कागजात लेकर फरार,

हांसी के नजदीकी गांव में दुल्हे के चाचा की बारात में पिटाई, डीजे पर नाचने को लेकर विवाद,

Hansi Jind Road Accident: Horrible collision between police vehicle and auto in Rajpura

हांसी जींद मार्ग पर गांव राजपुरा माढ़ा के पास पुलिस की बोलेरो गाड़ी और एक मारुति अल्टो कर में भयंकर टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में पुलिस की गाड़ी में सवार ड्राइवर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को तुरंत ही बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।

Hansi Jind Road Accident : राजपुरा में पुलिस की गाड़ी और ऑटो में भयंकर टक्कर, पांच घायल

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 6 बजे एक अल्टो गाड़ी में सवार चार युवक शब्द समझ से वापस अपने घर हिसार जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी जींद हांसी रोड़ पर गांव माढ़ा से राजपुरा की तरफ करीब 1 किलोमीटर चली थी कि अचानक ऑटो कर के सामने कोई अन्य साधन आ गया। जैसे ही ऑटो कर चालक ने अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए तो पीछे-पीछे आ रही पुलिस की गाड़ी उससे टकराकर पलट गई।

Rajpura village accident news

पीछे से पुलिस की गाड़ी की टक्कर लगने की वजह से ऑटो कर के पिछला हिस्सा पूरी तरह से अच्छी ग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से पिछली सीट पर बैठे दोनों युवक आगे की तरफ किस सीटों के बीच में बुरी तरह से फंस गए। वही गाड़ी चला रहा है ड्राइवर कंडक्टर साइड बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर भीषण एक्सीडेंट देखकर राहगीरों ने तुरंत ही अपने वाहन रोक और गाड़ियों में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल। पुलिस की गाड़ी में केवल चालक मौजूद था और उसे भी गाड़ी का फ्रंट शीशा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। क्योंकि गाड़ी पलटने व टक्कर होने की वजह से गाड़ी की खिड़कियां नहीं खुल पाई। इसके अलावा पुलिस की गाड़ी के ऊपर लगी बत्ती भी सड़क पर दूर जाकर गिर गई। घायलों को गाड़ियों से निकालने के बाद उपचार के लिए तुरंत ही हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उन में से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

Road Accident in Narnaund

पीछे से गाड़ी में आए युवकों ने बताया कि वह हिसार की महावीर कॉलोनी के रहने वाले हैं और शादी समारोह में बारात में शामिल होने के लिए वह भैणी अमीरपुर गांव आए हुए थे। जो गाड़ी एक्सीडेंट हुई है उसे गाड़ी में सवार युवा के बीच शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। वह युवक इस गाड़ी में थे कि इस गाड़ी में कौन-कौन सवार थे। लेकिन उनमें से एक कह रहा था कि इस गाड़ी में पारस नामक व्यक्ति के साथ तीन चार अन्य युवक भी थे। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Road Accident in Rajpura Hisar

मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि अल्टो गाड़ी चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से पीछे आ रही बोलेरो गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और ऑटो कर में पीछे से टक्कर मारते हुए पलट गई। क्योंकि दोनों ही गाड़ियों की स्पीड काफी तेज बताई जा रही है और ऐसे में दोनों चालक अपनी गाड़ियों पर सही तरीके से नियंत्रण नहीं कर पाए। सड़क पर काफी दूर तक ब्रेक लगाने से टायर घिसने के निशान भी हैं।

भिवानी कार में आग लगने से जिंदा जला बैंक मैनेजर

हिसार के ताजा समाचार,

हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना, रेवाड़ी में करोड़ों के खेल किट वितरित,