खरबला गांव में पुरानी रंजिश में हमला
Narnaund News Today : हांसी जिले के नारनौल उपमंडल के गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक महिला सहित परिवार के कई सदस्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हांसी और हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल हमलावर सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Narnaund News Today : Hansi district village kharbla Vivad

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव खरबला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर तलवार कशी और लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। इस हमले में घायलों को उपचार के लिए हांसी के हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

बास थाना पुलिस को दिए बयान में खरबला निवासी कश्मीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में मौजूद था कि तभी पड़ोस में रहने वाले धर्मबीर, मैनपाल, महिपाल, आशीष व अन्य तेजधार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए। घर में घुसते ही उन्होंने उन सभी पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे वह उसके बच्चों को गंभीर चोटे आई। उनके झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

महिपाल गुट द्वारा किए गए हमले में उसे, उसके बेटे साहिल, पुत्रवधू शील व बेबी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टर में शील और बेबी की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। इस हमले में डॉक्टर ने कश्मीर के शरीर पर पांच चोटों की पुष्टि की है जबकि सेल के शरीर पर तीन चोटों की पुष्टि की गई है। वहीं बेबी को एक जगह चोट लगी है।

खरबला गांव में हुए हमले की सूचना मिलते ही बस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कश्मीर की शिकायत पर महिपाल, मैनपाल, आशीष, धर्मबीर, धर्मराज, राहुल, प्रवीण, पवन और दिनेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 333, 191 (2), 190 की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कश्मीर के मुताबिक उसे पर यह हमला 26 दिसंबर 2026 की शाम को किया गया।

इस संबंध में बास थाना के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि खरबला गांव में दो गुटों के झगड़े की सूचना मिली थी। जिसमें एक गुट के चार सदस्यों को चोट लगने की सूचना मिली थी और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

