Narnaund Tragic accident on Gulkani-Milkpur road
Narnaund News Today : हिसार जींद जिलों के सीमावर्ती गांव मिलकपुर गुलकनी रोड़ दर्दनाक हादसा हो गया। गुलकनी से मिलकपुर जा रहे बाइक सवार की बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर मसुदपुर माइनर में गिर गई। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। मृतक इक्वायर बेटा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
खेड़ी रोज के युवक की माइनर में गिरने से मौत

नारनौंद क्षेत्र के गांव खेड़ी रोज निवासी 27 वर्षीय हितेश बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुलकनी से अपने गांव खेड़ी रोज आ रहा था। जैसे ही वह गुलकनी मिलकपुर रोड़ पर मसुदपुर माइनर के पास एक मोड़ पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पास की माइनर में गिर गई। हादसे के दौरान मोटरसाइकिल युवक के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी सुबह राहगीरों को उस समय लगी जब उन्होंने माइनर में युवक और मोटरसाइकिल को पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के पिता सुरेश कुमार के नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा बुधवार शाम को किसी काम से गुलकनी गया हुआ था। रात करीब 10 बजे जब वापस घर आ रहा था तो सड़क में मोड़ होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित माईनर में जा गिरा। वीरवार सुबह खेतों में कम करने वाले लोगों ने उसको माइनर में पड़ा देखा तो हमें सूचना दी।
सूचना मिलते ही तुरंत हम मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। नारनौंद थाना पुलिस द्वारा मृतक के पिता सुरेश के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। हितेश अविवाहित था और अपने माता. पिता का इकलौता बेटा था। उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गांव में भी इस हादसे से शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि माइनर के पास सुरक्षा दीवार या रेलिंग लगवाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.