Narnaund woman kidnapped from Petwarऐ village in Hisar district
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में लव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला का अपहृत करने का मामला सामने आया है। महिला के लव पार्टनर का आरोप है कि महिला के पति ने रात को उसके घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। उसे गंभीर चोटें मारने के बाद आरोपित उसकी लव पार्टनर का अपहरण करके गाड़ी में सवार होकर भाग गए। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं Narnaund Police शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
Hansi News : हिसार जिले के पेटवाड़ से महिला का अपहरण
पुलिस को दी शिकायत में गांव पेटवाड़ निवासी प्रमोद ने बताया कि पिछले काफी समय से भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव की महिला उसके संपर्क में थी और वह उसके साथ लव इन रिलेशनशिप में उसके साथ उसके मकान में रह रही थी। 11 जुलाई की रात को वह अपनी को पार्टनर पूनम के साथ अपने मकान की छत पर सो रहा था। रात को दीवार बांधकर उसके लव पार्टनर का पति अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर की दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आए और दरवाजा खटखटाने लगा। जब वह दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर जब वह नीचे आया और दरवाजा खोला तो उसके लिए पार्टनर के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पर हमला कर दिया। उसे गंभीर छोटे करने के बाद सभी आरोपित उसके लोग पतंग का मुंह दबाकर उसका अपहरण करते गाड़ी में लेकर मौके से भाग गए।
प्रमोद ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी लव पार्टनर को उनके चुंगल से बचने के लिए अपने भाई विनोद के साथ आरोपितों का पीछा करने लगा तो कुलदीप, सचिन, मंजीत और मंदीप ने उन दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। गंभीर चोटें लगने के कारण उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।
तोशाम कोर्ट में चल रहा है तलाक का केस
भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव सरल की ढाणी पुनिया निवासी पूनम की कुलदीप के साथ शादी हुई थी, लेकिन अब वह हिसार जिले के गांव पेटवाड़ के प्रमोद के साथ लव इन रिलेशनशिप में रह रही है। पूनम ने अपने पति कुलदीप से तलाक लेने के लिए तोशाम कोर्ट में केस भी दायर किया हुआ है। नारनौंद थाना पुलिस ने घायल प्रमोद की शिकायत पर उसकी लव पार्टनर पूनम के पति कुलदीप, सचिन, मंजीत और मंदीप के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.