Nepali Women Murder in Agroha Jagan village in Agroha Jagan village
Agroha News : हिसार जिले में एक नेपाली महिला की हत्या करने का मामला ( Nepali Women Murder ) सामने आया है। मामला अग्रोहा क्षेत्र के गांव जगाण का है । जहां पर एक नेपाली व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और खुद बेटी को लेकर मौके से भाग गया। हत्या की सूचना मिलते ही अग्रोहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से जांच करने के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल निवासी मोहन अपनी करीब 40 वर्षीय पत्नी माया देवी और बेटी के साथ 24 अगस्त को हिसार जिले के Agroha Area के गांव जगाण निवासी जयबीर के पोल्ट्री फार्म पर काम करने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि मोहन नशा करता था और अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था।

जयबीर ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोहन अपनी पत्नी माया को सहारा देकर अंदर कमरे में लेकर जा रहा था। जब उसने पूछा तो मोहन ने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और उसे दवाई दिलवाकर लाएगा। पत्नी को दवाई दिलवाने के बहाने मोहन बाइक पर अपनी बेटी को लेकर पोल्ट्री फार्म से चला गया। जयबीर ने काफी देर इंतजार करने के बाद जब मोहन के फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद मिला। जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वहां पर मोहन की पत्नी माया देवी पड़ी हुई थी। जयबीर ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही Agroha Police मौके पर पहुंची और माया को चैक किया तो उसकी मौत (Nepali Women Murder ) हो चुकी थी।
गांव जगाण के पोल्ट्री फार्म में Nepali Women Murder की सूचना मिलती है अगर वह Agroha थाना प्रभारी रिशाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मोहन की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन मंगलवार की देर शाम तक भी मोहन और उसकी बेटी के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.