Odha Chakerian road accident में बाइक सवार की मौत
Sirsa latest News : सिरसा जिले के ओढ़ा से चकेरियां के बीच कार और बाइक सवार की भिड़त ( Odha Chakerian road accident ) हो गई। जिसके चलते बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को ओढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
युवक की पहचान 28 वर्षीय लखबीर पुत्र गोगी सिंह निवासी चकेरियां के रूप में हुई। राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार युवक ओढ़ा से गांव चकेरियां की ओर जा रहा था। पैट्रोल पम्प के पास ( Odha Chakerian road accident) तेज गति से कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की मदद से घायल युवक को ओढ़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान के युवक की मौत हो गई। ओढ़ा थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि Odha Chakerian road accident में मृतक के चाचा गुरमेल सिंह के बयान पर कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया, जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.