‘Operation Shield’ to be held in Rewari today: Blackout as part of security exercise
द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत सायं 5 बजे से होगा ऑपरेशन शील्ड’ का आयोजन आज: डीसी
– जिला में रात 8 से 8:15 बजे तक होगा ब्लैकआउट
रेवाडी़ जिले जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के तहत बृहस्पतिवार, 29 मई को सायं 5 बजे से द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत ‘ऑपरेशन शील्ड’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा सरकार की ओर से भी 29 मई को शाम 5 बजे से पूरे राज्य में ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम से सिविल डिफेंस एक्सरसाइज कराने का निर्णय लिया है। यह सिविल डिफेंस एक्सरसाइज हरियाणा प्रदेश के जिला रेवाड़ी सहित अन्य जिलों में एक साथ होगी, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में तैयारी और रिस्पॉन्स को बेहतर बनाना है।
डीसी मीणा ने सम्बंधित अधिकारी से बातचीत करते हुए बताया कि गृह मंत्रालय व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ‘ऑपरेशन शील्ड’ के दौरान आपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर महत्वपूर्ण आवासीय क्षेत्रों (वीए) और महत्वपूर्ण बिंदुओं (वीपी) से सटे क्षेत्रों में रात 8 बजे से लेकर 8.15 बजे तक ब्लैकआउट का अभ्यास भी किया जाएगा। इस दौरान जिलावासी स्वेच्छा से ब्लैक आउट अभ्यास में भागीदार बनेंगे। साथ ही ‘ऑपरेशन शील्ड’ के दौरान सायरन की सक्रियता की जांच सहित अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि देशभर में आपात स्थिति में तैयारी और रेस्पॉन्स को परखने के लिए गत 7 मई को प्रथम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.