Pehowa News Today : सदर थाना SHO ने किया खुलासा, कहा- कड़ाई से पूछताछ की तो कबूला जुर्म
Pehowa News Today : पिहोवा में क्षेत्र के गांव जी.एस. फार्म. संधोली निवासी बुजुर्ग महिला की मौत पर मगरमच्छ के आंसू बहने वाली बहू ने परिजनों को बताया कि उसकी सास को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। लेकिन बहू के मगरमच्छ के आंसू ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बहू ने कबूल किया कि उसने ही अपनी बुजुर्ग सास की गला दबाकर हत्या की है।
हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग महिला की हत्या पुत्रवधु ने की है। यह बात गहन पूछताछ के दौरान मृतका की पुत्रवधु ने कबूल की है। पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि गत दिनों जी. एस. संधोली निवासी बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण गला दबाने से बताई गई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि मृतक महिला महेंद्र कौर व उसकी पुत्रवधु का अक्सर झगड़ा चलता रहता था। Abtak kurukshetra News Today )
थाना प्रभारी ने बताया कि गहनता से पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसकी सास घर के ऊपर स्थित कमरे में रहती थी। ऊपर चढ़ने में आ रही दिक्कत के चलते उसने कई बार अपनी सास महेंद्र कौर को नीचे कमरा देने की बात कही थी। लेकि उसने उसकी एक न सुनी। ( Pehowa old Woman murder News update )
रात्रि के समय इसी बात प उनका फिर से झगड़ा हो गया था सदर थाना प्रभारी जगदीश कुमार के अनुसार मृतका महेंद्र कौर की पुत्रवधू ने गुस्से में आकर अपनी सास क गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी अगले दिन उसने परिजनों को अपनी सास महेंद्र कौर की मृत्यु हार्ट अटैक से होना बताया था। वहीं पोस्टमार्ट में डॉक्टरों ने महिंद्र कौर की मौत गला दबाने से होना बताया। ( Pehowa latest News in Hindi )
आरोपी महिला को भेजा न्यायिक हिरासत में: एस एच ओ
थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मृतका की पुत्रवधु ने अपनी सास की गला दबाकर हत्या करने की बात को कबुल कर ली। जांच इंचार्ज सब इंस्पैक्टर तारो देवी ने आरोपी महिला को न्यायाल में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Pehowa News Today : Elderly woman murdered in GS Farm Sandholi village in kurukshetra
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.