Narnaund News : नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, दो दिनों से बिजली गुल से परेशान लोग सड़क पर बैठे

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

People blocked the road in Narnaund News

हिसार जिले के नारनौंद के लोगों का सब्र का बांध उस समय टूट गया जब 2 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है और बिजली निगम के अधिकारी बहाने पे बहाना बना रहे हैं। इससे गुस्साए लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और मंगलवार की रात को सड़क पर आ बैठे। सड़क पर जाम लगाए बैठे लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगाकर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया।

 

screenshot 2025 0610 2343454738075496371631996
Narnaund News : नारनौंद में बिजली समस्या को लेकर लगाए गए जाम से नारनौंद उचाना मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार।

मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद के वार्ड 2 और 3 में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। लोगों ने इसकी शिकायत काफी बार बिजली निगम के अधिकारियों से की परंतु कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिन पहले बिजली का ट्रांसफार्मर चला था लेकिन उसको बदलने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भी किल्लत बनी हुई है। उधर बच्चों और बुजुर्गों का गर्मी ने बहाल किया हुआ है क्योंकि कूलर पंखे बिजली के बिना केवल दिखावे के ही रह गए हैं। इससे गुस्साए लोगों ने नारनौंद उचाना मार्ग पर बुड़ाना रोड़ पर जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

screenshot 2025 0610 2329162603919522262110005
Narnaund News : नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, दो दिनों से बिजली गुल से परेशान लोग सड़क पर बैठे लोग।

वार्ड से से पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र जांगड़ा ने कहा कि पिछले दो दिनों से कस्बे में बिजली आपूर्ति हुई है। बिजली निगम के अधिकारी शिकायत करने पर केवल आश्वासन देते रहते हैं लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रहे। मंगलवार की सुबह जब लोग समस्या को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों के पास पहुंचे तो उन्होंने हांसी से ट्रांसफार्मर लाने के लिए साधन होने का बहाना बनाया तो लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली भेज दिया। उसके बावजूद भी मंगलवार की देर रात तक बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर रखने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया इससे लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने देर रात तक इंतजार करने के बाद सड़क पर जाम लगा दिया। पार्षद प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो प्रशासन को इसका खामियाजना भुगतना पड़ेगा।

 

screenshot 2025 0610 2329016053923062614995611
नारनौंद में जाम लगने से पुराने बस स्टैंड के पास लगी गाड़ियों की लंबी लाइन।

जाम लगने की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बैठे लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने जान खोलने से मना करते हो कहा कि जब तक उनके घरों में बिजली नहीं आ जाती तब तक वह सड़क से नहीं उठाएंगे। कुछ ही देर बाद बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। लेकिन स्थानीय लोग बिजली निगम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सड़क से नहीं उठेंगे। 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली निगम के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे वह खुद इतनी भीषण गर्मी में बिना पानी और बिना पंख के रहकर दिखाएं। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को जब तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बाहर नहीं हो जाती तब तक वह घर नहीं जाएंगे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading