Play on the street construction work
गली के टुकड़े का मामला घमासान में बदला
हरियाणा न्यूज, हिसार : हिसार शहर के आजाद नगर में एक गली ऐसी भी है जो अधिकारियों की आपसी खींचतान में गली का निर्माण अधिकारियों के आवास के सामने कच्चा पड़ा हुआ है। मामला ऐसा कि निर्माण में लेवल को लेकर दोनों अधिकारी भिड़ गए।
ये किस्सा आजाद नगर गली नंबर तीन का है। यहां एक ओर एक पुलिस अधिकारी तो दूसरी ओर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में सेवा दे चुका सेवानिवृत्त अधिकारी आमने सामने हैं। आजाद नगर की गली नंबर 3 आदर्श कॉलोनी का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
बता दें की गली निर्माण कार्य चल रहा है गली का कुछ दूरी का हिस्सा बिना बनाये छोड़ दिया गया इससे बारिश के मौसम में वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनके घर के आगे हर समय पानी भरा रहता है। इस बारे में पता किया तो सामने आया कि यह गली का पुनर्निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसका लेवल लेकर न बनाने का आरोप इंद्राज धुंधवाल ने ठेकेदार व अधिकारियों पर लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले भी है गली ऊंची नीची बनी हुई थी लेकिन अब भी इसका लेवल लेकर नही बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इसको बिना लेवल लिए ही बनाया गया तो इसकी मांग उन्होंने उच्च अधिकारियों से करने पर भी नहीं बनाई गई बल्कि मेरे घर के सामने निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
उन्होंने इस गली निर्माण में पहले सब लगी ब्लॉक का बुरा भी सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जामनगर निगम से मांगा तो कई तरह की खामियां सामने आई। उन्होंने कहा कि जितनी ब्लॉक इसमें लगी हुई थी उससे काफी कम संख्या में ठेकेदार को ही बेचना दर्शाया गया है और बहुत कम रेट मात्र 3:30 रुपए प्रति ब्लॉक दर्शाया गया।
उन्होंने यह आरोप लगाया कि इन गलियों से पुरानी ब्लॉक जो मालवा था उसका भी कोई अता-पता नहीं दर्शाया गया है उन्होंने इसके लिए निगम अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर गबन के आरोप लगाए। इंद्राज धुंधवाल ने गली निर्माण में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की मांग की और निर्माण अच्छे ढंग से लेवल लेकर करवाने की मांग की।