अब खेल के मैदान में युवाओं को दांव-पेंच सिखाएगी पुलिस | Hansi News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

हांसी के 27 गांवों में युवाओं को खेलों में तराशेंगे पुलिस कर्मी: पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन

Hansi News : युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ाने व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हांसी पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान लगातार सकारात्मक परिणाम दे रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार, हांसी पुलिस ने 27 गांवों के खेल स्टेडियम व ग्राउंड चिन्हित किए हैं, जहां स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को खेल प्रशिक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है।

Police personnel will train the youth in sports in 27 villages of Hansi

img 20250616 wa00187866505306468253745

ये खेल प्रशिक्षक प्रतिदिन सुबह-शाम युवाओं को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। जिन स्टेडियमों में खेल सामग्री की आवश्यकता है, वहां पुलिस द्वारा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि आने वाले समय में उन गांवों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा, जहां युवा नशे की लत से प्रभावित हैं। वहां भी SPO को नियुक्त कर खेलों के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।

img 20250616 wa00205550274760192356075
img 20250616 wa00074901356278739560581

यह अभियान हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (IPS) द्वारा राज्यव्यापी स्तर पर शुरू की गई पहल का हिस्सा है। हांसी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप-पुलिस अधीक्षक नारनौंद रविन्द्र सांगवान (HPS), जो अर्जुन अवार्डी भी हैं, इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण संदेश:
नशा मुक्ति: पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा ना केवल भविष्य को बर्बाद करता है बल्कि सामाजिक सम्मान को भी समाप्त करता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करें।


साइबर जागरूकता: युवाओं को साइबर अपराध के बढ़ते मामलों की जानकारी दी गई और सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही गांव के बुजुर्गों व अन्य लोगों को भी साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने की बात कही गई।


स्वच्छता अभियान: पुलिस अधीक्षक ने सप्ताह में एक दिन स्टेडियम या खेल परिसर की सफाई करने का सुझाव दिया ताकि स्वच्छता का संदेश भी समाज में फैले।

पुलिस अधीक्षक की अपील:
गांव के गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रहरी, पुलिस कर्मचारियों एवं युवाओं से आग्रह किया गया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें। नियमित अभ्यास करें तथा आने वाले समय में आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहें।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading