भाटोल जाटान गांव का प्रिंस बामल बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, ग्रामीण युवाओं के लिए बनेगा प्रेरणास्रोत | Hansi News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Hansi News : हिसार के हांसी के नजदीकी गांव भाटोल जाटान निवासी प्रिंस बामल ने महज 22 साल की उम्र में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे हिसार जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनका चयन एन.डी.ए. (नैशनल डिफेंस एकेडमी) के 146 वें कोर्स से हुआ, जिसमें कठिन प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के बाद उन्होंने सफलता हासिल की। उसके बाद देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड में उन्होंने लेफ्टिनेंट पद की औपचारिक वर्दी पहनी और अपनी पहली सलामी ली।

 

Prince Bamal of Bhatol Jatan village of Hansi became lieutenant in the Indian Army

प्रिंस बामल के पिता विक्रम बामल फरीदाबाद की टायर निर्माण कंपनी में पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं और उनके दादा स्व. जय नारायण बामल का सपना था कि परिवार का कोई सदस्य सेना में जाए। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले प्रिंस ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में एन.डी.ए. की प्रवेश परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने पुणे में एन. डी. ए. और फिर देहरादून में आई.एम.ए. में कड़ा प्रशिक्षण लिया। ( Latest Hisar News Today )

प्रिंस बामल बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का सपना देखता था। प्रिंस ने बताया कि मेरा सपना हमेशा से जैतून हरे रंग की वर्दी पहनकर देश की सेवा करना था। आज जब यह सपना पूरा हुआ है तो मैं यह पल अपने पिता को समर्पित करता हूं, जिनकी मेहनत और प्रेरणा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। उनकी इस उपलब्धि पर गांव भाटोल जाटान सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ( Narnaund News Today)

 

लोग प्रिंस को युवाओं के लिए एक प्रेरणा मानते हैं। उनके पिता विक्रम बामल ने बताया कि प्रिंस की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अब लेफ्टिनेंट प्रिंस बामल की पहली पोस्टिंग एक फ्रंटलाइन यूनिट में की गई है, जहां वे साहस, अनुशासन और नेतृत्व के साथ देश की सेवा करेंगे। सेना में उनका यह सफर न केवल उनकी निजी सफलता है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी एक नई दिशा और प्रेरणा का कार्य करेगा। ( Abtak Haryana News )

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading