Protested Against UCO Bank
Karnal Latest News : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले किसानों ने एकजुट होकर करनाल की सड़कों पर भारी संख्या में उतर कर प्रदर्शन कर UCO Bank के खिलाफ जोरदार ढंग से रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ओल्ड जी.टी. रोड स्थित यूको बैंक के आंचलिक कार्यालय के बाहर किसानों ने बैंक के पुतले का दहन किया गया।
किसानों का आरोप है कि UCO Bank द्वारा एक किसान को दिए गए कर्ज की अति देय की मांग की जा रही है जी सही नहीं है जबकि किसान ने दिए कर्ज से दोगुना से ज्यादा राशि बैंक को अदा कर चुका है।
इसके उपरांत भी UCO Bank द्वारा दिए गए कर्ज से 4 गुना राशि लौटाने का किसान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बैंक के संबंधित अधिकारियों द्वारा किसान की करीब 6 एकड़ काश्त भूमि पर कब्जा किए जाने की धमकी दी जा रही है।प्रदर्शन से पूर्व किसानों ने किसान भवन में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र घुम्मन की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया।
किसान पंचायत में गांव कोहंड के UCO Bank से पीड़ित किसान मदन पाल रावल ने अपनी व्यथा सुनाई। किसान भवन से घंटा घर चौक से होते हुए बैंक की अर्थी निकाल कर यूको बैंक के आंचलिक कार्यालय के बाहर लुटेरा बैंक मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतले का दहन किया।
इस अवसर पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जनपद के गांव कोहंड के किसान मदनपाल के पिता हधीरथ प्रकाश ने UCO Bank की शाखा पानीपत से वर्ष 2013 में मुर्गी फार्म बनाने के लिए करीब 1 करोड़ 47 लाख रुपए का कर्ज लिया था। इस दौरान वर्ष 2016 में हथीरथ प्रकाश का निधन हो गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वर्ष 2020 तक किसान मदनपाल बैंक को करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपए कर राशि की कर्ज की अदायगी भी कर चुका था।
वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण किसान मदनपाल सहित अन्य क्षेत्र के मुर्गी फार्म बर्बाद हो गए जिसके चलते किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल होने कारण UCO Bank का लेनदेन टूट गया। अब बैंक द्वारा मदनपाल से 5 करोड़ 80 लाख रुपए के कर्ज चुकाने की मांग की जा रही है।
मान ने कहा कि एक ओर तो सरकार साहूकारों के लाखों करोड़ के बकाया कर्ज माफ की रही है, दूसरी ओर कर्ज में डूबे किसानों की जमीन व घरों को नीलाम करवा रही है यह सीधे सीधे किसानों के साथ नाइंसाफी है। जिसे सहन किया जाएगा। रतनमान ने कहा कि आने वाली 16 सितम्बर को इस मसले को लेकर भाकियू का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह से भेंट करेगा।
इस अवसर पर महताब कादियान, शाम सिंह मान, सुरेंद्र सागवान, धनेतर राणा, पूर्व डी. एस. पी. देशराज सिंह, बलबीर तेवेतिया, दिलावर सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













